ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: सीएम ने बीजेपी को बताया अफवाह फैलाने वाली मशीन, बृजमोहन ने दिया जवाब - CM told BJP machine of spreading rumors

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान भूपेश बघेल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इधर,खैरागढ़ में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी बघेल सरकार पर कई आरोप लगाये.

Bhupesh Baghel on migration to Khairagarh assembly constituency
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव का घमासान
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:57 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी जीत के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा समेत कैबिनेट के मंत्रियों के साथ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आज दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिए वोट मांगा इसके अलावा मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी.

खैरागढ़ विधानसभा चुनाव का घमासान

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को अफवाह फैलाने की मशीन बताया. खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा पर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को घेरती रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा ने हमेशा खैरागढ़ की उपेक्षा की है. कोमल जंघेल ने भी उपेक्षा की है.भाजपा के लोग छुईखदान को तहसील बनाने के लिए कभी धरने पर बैठे थे. लेकिन 15 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों को पिटवाया भी और 28 दिन जेल में भी रखा. रमन सिंह ने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और साल्हेवारा की लगातार उपेक्षा की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आज मुख्य मुद्दा खैरागढ़ के विकास पहचान और सम्मान की है. इस दिशा में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. भाजपा ने कभी इसकी सुध नहीं ली. भाजपा का कहना है कि जिला बनाने की बात सौदाबाजी है तो अटल जी ने 11 लोकसभा सीट जीतने पर छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की बात की थी क्या वह सौदेबाजी नहीं थी? रमन सिंह खैरागढ़ को जिला नहीं बना पाए आज अगर खैरागढ़ जिला बनता है. साल्हेवारा तहसील बने, यहां कॉलेज खुले तो उन्हें तकलीफ किस बात की है.इस एरिया में मोबाइल नेटवर्क तक नहीं है. भाजपा काल में यह स्थिति बनी हुई थी. इस दिशा में हम लोग काम करेंगे. हमें विश्वास है कि खैरागढ़ में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी.यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है.

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : ओपी चौधरी का सरकार पर आरोप, युवाओं के साथ किया छल

इधर,खैरागढ़ में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह की उपेक्षा कांग्रेस के द्वारा की गई थी. तभी उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि श्री राम की फोटो लगाना क्या सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट है. भाजपा चाहे तो चुनाव आयोग में शिकायत कर सकती है.

गौर हो कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री भी आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव पहुंचे. बता दें कि खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होनी है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी जीत के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा समेत कैबिनेट के मंत्रियों के साथ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आज दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिए वोट मांगा इसके अलावा मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी.

खैरागढ़ विधानसभा चुनाव का घमासान

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को अफवाह फैलाने की मशीन बताया. खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा पर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को घेरती रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा ने हमेशा खैरागढ़ की उपेक्षा की है. कोमल जंघेल ने भी उपेक्षा की है.भाजपा के लोग छुईखदान को तहसील बनाने के लिए कभी धरने पर बैठे थे. लेकिन 15 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों को पिटवाया भी और 28 दिन जेल में भी रखा. रमन सिंह ने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और साल्हेवारा की लगातार उपेक्षा की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आज मुख्य मुद्दा खैरागढ़ के विकास पहचान और सम्मान की है. इस दिशा में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. भाजपा ने कभी इसकी सुध नहीं ली. भाजपा का कहना है कि जिला बनाने की बात सौदाबाजी है तो अटल जी ने 11 लोकसभा सीट जीतने पर छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की बात की थी क्या वह सौदेबाजी नहीं थी? रमन सिंह खैरागढ़ को जिला नहीं बना पाए आज अगर खैरागढ़ जिला बनता है. साल्हेवारा तहसील बने, यहां कॉलेज खुले तो उन्हें तकलीफ किस बात की है.इस एरिया में मोबाइल नेटवर्क तक नहीं है. भाजपा काल में यह स्थिति बनी हुई थी. इस दिशा में हम लोग काम करेंगे. हमें विश्वास है कि खैरागढ़ में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी.यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है.

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : ओपी चौधरी का सरकार पर आरोप, युवाओं के साथ किया छल

इधर,खैरागढ़ में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह की उपेक्षा कांग्रेस के द्वारा की गई थी. तभी उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि श्री राम की फोटो लगाना क्या सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट है. भाजपा चाहे तो चुनाव आयोग में शिकायत कर सकती है.

गौर हो कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री भी आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव पहुंचे. बता दें कि खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.