ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनावः जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जनता का जताया आभार - कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा वर्मा

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने विजय रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताया.

Congress candidate Yashoda Verma victory rally
कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाली विजय रैली
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 11:36 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20176 मतों के साथ भाजपा के कोमल जंघेल को हरा कर जीत दर्ज की. चुनावी मैदान में 10 लोग थे, जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत हुई. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर से लिया और अपनी खुशी का इजहार किया. कांग्रेस ने जीत दर्ज करने के बाद विजय रैली निकाली. कांग्रेस का खैरागढ़ जिला बनाने का जादू काम कर गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

सभी आला नेताओं ने दी जीत की बधाई: जीत के बाद कांग्रेस के आला मंत्री और नेता सभी राजनांदगांव पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की बधाई दी.रैली में भी शामिल हुए. इस दौरान इसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद थे. जिन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं. जिला बनाने वाली बात को लेकर यह बयान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिया. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा जो वादे किए हैं उसे निभाएंगे. इधर, भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल ने जनता के जनादेश को स्वीकारते हुए अपनी हार स्वीकार की.

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election results: खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा, यशोदा वर्मा चुनाव जीतीं

ये रहा वोटिंग स्टेटस: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी को 1222 वोट,फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक पार्टी के चुरण (विप्लव साहू) को 2412, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ढालचंद साहू को 386, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के मोहन भारती को 474, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संतोषी प्रधान को 590, निर्दलीय अरूणा बनाफर को 564, निर्दलीय नितिन कुमार भाण्डेकर को 1413 तथा निर्दलीय साधूराम धुर्वे को 642 मत प्राप्त हुए. 2616 मत नोटा में डाले गए.

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20176 मतों के साथ भाजपा के कोमल जंघेल को हरा कर जीत दर्ज की. चुनावी मैदान में 10 लोग थे, जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत हुई. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर से लिया और अपनी खुशी का इजहार किया. कांग्रेस ने जीत दर्ज करने के बाद विजय रैली निकाली. कांग्रेस का खैरागढ़ जिला बनाने का जादू काम कर गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

सभी आला नेताओं ने दी जीत की बधाई: जीत के बाद कांग्रेस के आला मंत्री और नेता सभी राजनांदगांव पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की बधाई दी.रैली में भी शामिल हुए. इस दौरान इसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद थे. जिन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं. जिला बनाने वाली बात को लेकर यह बयान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिया. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा जो वादे किए हैं उसे निभाएंगे. इधर, भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल ने जनता के जनादेश को स्वीकारते हुए अपनी हार स्वीकार की.

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election results: खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा, यशोदा वर्मा चुनाव जीतीं

ये रहा वोटिंग स्टेटस: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी को 1222 वोट,फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक पार्टी के चुरण (विप्लव साहू) को 2412, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ढालचंद साहू को 386, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के मोहन भारती को 474, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संतोषी प्रधान को 590, निर्दलीय अरूणा बनाफर को 564, निर्दलीय नितिन कुमार भाण्डेकर को 1413 तथा निर्दलीय साधूराम धुर्वे को 642 मत प्राप्त हुए. 2616 मत नोटा में डाले गए.

Last Updated : Apr 16, 2022, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.