ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ITBP का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

नक्सली मोर्चे पर पदस्थ आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जवान को राजनांदगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

Containment Zone
कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 12:54 PM IST

राजनांदगांव: शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आईटीबीपी का जवान भी आ गया है. जिले में मिले पांच नए संक्रमितों में एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर: राज्य से 28 लाख टन चावल लेगी केंद्र सरकार, बढ़ा कोटा

नक्सली मोर्चे पर पदस्थ आईटीबीपी का जवान लखनऊ से लौटा है. उसे सोमनी के क्वॉरैंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईटीबीपी जवान के पहले भिलाई में पदस्थ बीएसएफ (BSF) का एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसका इलाज भिलाई के कोविड अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के बाद छत्तीसगढ़ में पदस्थ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे अधिकारी और जवान भी सकते में हैं.

राजनांदगांव जिले में आज खैरागढ़ ब्लॉक के सलोनी और सोनभट्टा में दो-दो और सोमनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. सीएमएचओ डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने सभी मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही जिले में कुल 28 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की अवधि पूरी कर रहे प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाज के लिए मजदूरों को कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में 858 पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 104 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है कि पहले से भर्ती 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज 858 हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 197 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है. एम्स रायपुर में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह पांचवीं मौत है.

राजनांदगांव: शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आईटीबीपी का जवान भी आ गया है. जिले में मिले पांच नए संक्रमितों में एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर: राज्य से 28 लाख टन चावल लेगी केंद्र सरकार, बढ़ा कोटा

नक्सली मोर्चे पर पदस्थ आईटीबीपी का जवान लखनऊ से लौटा है. उसे सोमनी के क्वॉरैंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईटीबीपी जवान के पहले भिलाई में पदस्थ बीएसएफ (BSF) का एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसका इलाज भिलाई के कोविड अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के बाद छत्तीसगढ़ में पदस्थ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे अधिकारी और जवान भी सकते में हैं.

राजनांदगांव जिले में आज खैरागढ़ ब्लॉक के सलोनी और सोनभट्टा में दो-दो और सोमनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. सीएमएचओ डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने सभी मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही जिले में कुल 28 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की अवधि पूरी कर रहे प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाज के लिए मजदूरों को कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में 858 पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 104 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है कि पहले से भर्ती 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज 858 हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 197 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है. एम्स रायपुर में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह पांचवीं मौत है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.