राजनांदगांव: ब्लास्ट में घायल हुए जवान ने बताया कि 'जिस जगह पर नक्सलियों ने कुकर बम प्लांट कर रखा था, वहां एक नक्सली साइकिल खड़ी कर सर्चिंग कर रहे जवानों पर नजर रखे हुए था.
सर्चिंग पर निकले थे जवान
मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को आइटीबीपी और जिला सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इस दौरान ढब्बा गांव से तकरीबन एक किलोमीटर दूर जंगल में जवान सर्चिंग कर रहे थे इस बीच एक नक्सली ग्रामीण के भेष में साईकिल के साथ ब्लास्ट प्वाइंट पर खड़ा होकर सर्चिंग पार्टी के जवानों पर नजर रखे हुए था.
ब्रेक में समस्या को बताई वजह
इस बीच जवान मानसिंह को उस पर शक हुआ तो वह साइकिल के पास खड़े व्यक्ति के पास पहुंचा और पूछताछ करने लगा इस दौरान वहां खड़े शख्स ने कहा कि वो ग्रामीण है और साइकिल के ब्रेक में समस्या आने की वजह से वहां खड़ा है.
ब्लास्ट में घायल हुआ जवान
जवान ने ग्रामीण को वहां से जाने को कहा, इसके बाद ग्रामीण साइकिल लेकर आगे निकला और उसके जाने के चंद मिनट बाद एक जोरदार धमाका हुआ. जिसमें आईटीबीपी के जवान मानसिंह घायल हो गया.
मानपुर में चल रहा है इलाज
घायल मान सिंह का इलाज मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उसके हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं शहर में कई जगह अंदरूनी चोट भी लगी हुई हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है लेकिन उसे आराम की सख्त जरूरत बताया है.
10 किलो का था कुकर बम
जवान मान सिंह ने बताया कि ब्लास्ट के बाद सर्चिंग पार्टी कुछ समझ पाती इससे पहले उसने अलर्ट होकर पोजिशन संभाल ली और आसपास सर्चिंग और तेज कर दी ताकि नक्सली जवानों को फंसाने के लिए कोई साजिश तो नहीं रची है, इसकी वजह से जवानों ने मौके पर पॉइंट लगाकर पोजीशन ली और किसी बड़े हमले को लेकर अलर्ट हो गए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. नक्सली दूर से ही रिमोट के जरिए कुकर बम को ब्लॉस्ट कर मौके से फरार हो गए.