राजनांदगांव /खैरागढ़: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों के आंकड़ों ने सभी को डरा दिया है. जिससे कोविड-19 जांच कराने रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है. अब लोग खुद थोड़े से लक्षण दिखने के बाद जांच कराने पहुंच रहे है. इस दौरान अस्पताल परिसर में कोविड 19 नियमों का ठीक से पालन नहीं हो रहा है.
खैरागढ़ में कोरोना से लोग डरे हुए हैं. शहर के सिविल अस्पताल स्थित कोविड-19 टेस्ट सेंटर के बाहर रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना जांच कराने पहुंच रहे हैं. जिनमें कुछ पॉजिटिव मरीज और कुछ निगेटिव मरीज मिल रहे हैं. लेकिन जांच कराने पहुंच रहे मरीज सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
SDOP की समझाइश भी नहीं आई काम
SDOP जीसी पति सहित पुलिस के जवान यहां रोजाना समझाइश दे रहे हैं. लेकिन एक ही जांच सेंटर होने के कारण भीड़ में कमी नहीं आई है. एक दिन पहले तक कोविड जांच सेंटर में पहले जांच के लिए पहले पर्ची कटवाने फिर जांच की व्यवस्था की गई थी. लेकिन शुक्रवार से भीड़ की वजह से सीधे पर्ची बनाकर जांच किया जा रहा हैं. लेकिन जिस अनुपात में लोग कोविड-19 जांच कराने यहां पहुंच रहे हैं. उस अनुपात में कोविड-19 टेस्ट किट उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को लौटना पड़ रहा है.
पढ़ें- बेकाबू कोरोना: ICU बेड की कमी, सिंहदेव ने हर्षवर्धन को दिए ये सुझाव
सुबह से ही लग रही लंबी कतारें
प्रतिदिन सुबह 7 बजे से कोरोना जांच के लिए यहां लंबी कतार लग रही हैं. वहीं जांच किट समाप्त हो जाने के कारण जांच कराने में लोगों को एक से दो दिन भी लग जा रहा हैं और नगर सहित दूर-दराज से पहुंच रहे लोग मायूस हो रहे हैं. ऐसे में समय रहते नगर में एक और कोविड-19 जांच केन्द्र शुरू करने की मांग हो रही हैं. इस संबंध में SDOP जीसी पति ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की हैं. वहीं SDM निष्ठा पांडे तिवारी ने व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करने आश्वासन दिया है.