राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. कोविड-19 के मरीज जिले में मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है इसके साथ ही टेस्ट की भी संख्या स्वास्थ विभाग ने बढ़ाई है.
अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए इंतजाम: राजनांदगांव महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ जिला है.लिहाजा जिले में कोविड संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जा रही है.जिला प्रशासन ने कोविड संक्रमण को लेकर मॉक ड्रिल करके अपनी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.कोविड के मरीजों को अस्पताल में समस्या ना हो इसके लिए बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी मनाकर लौटे बच्चे कोरोना संक्रमित
क्या है जिले में कोरोना की स्थिति : जिले में बीते 24 घंटे में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि वर्तमान में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 129 है. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 571 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर एक बार जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों को नहीं जाने की अपील भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.साथ ही साथ बॉर्डर वाले क्षेत्रों में कोविड टेस्ट को लेकर इंतजाम किए गए हैं.ताकि संक्रमण एक राज्य से दूसरे राज्य में ना फैले.