राजनांदगांवः छुरिया जनपद क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार में बड़ी मात्रा में लाखों के सागौन की लकड़ी का जखीरा बरामद किया गया है. खुज्जी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने शनिवार सुबह ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इमारती लकड़ी के 42 गोलों को जब्त किया है.
गांव के कृषक ने दी जानकारी
खुर्सीपार में एक व्यक्ति के घर के पीछे कोठार में लकड़ी को दबाकर रखा गया था. गांव के ही एक व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी थी. जिसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने इसकी सूचना मीडिया को दी. घटना स्थल पर मीडिया के पहुंचने के बाद वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और लकड़ी को जब्त किया.
पढ़ें- कवर्धा: जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई
सागौन की लकड़ी जब्त
40 नग सागौन की लकड़ी और 2 नग कौहा की लकड़ी सहित गांव से इमारती लकड़ी भी बरामद हुई है. सागौन की अवैध कटाई से वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारी से कार्रवाई के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी रेंजर निषाद ने कहा कि लकड़ी किसकी है यह अभी तक पता नहीं चला है. वन विभाग के इतने बड़े मामले में ढिलाई साफ नजर आ रही है.