ETV Bharat / state

राजनांदगांव में महिला की हत्या के आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार

राजनांदगांव में 10 दिन पहले हुए महिला की हत्या मामले से पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. दोनों ने खाने को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या कर दी थी.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:04 PM IST

राजनांदगांव: खड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलेश्वरी जामड़े हत्याकांड को पुलिस ने 10 दिन बाद सुलझा लिया है. महिला (तुलेश्वरी जामड़े, 26 साल ) की हत्या पति और ससुर ने मिलकर की थी. दोनों ने खाने के विवाद में कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर पर वार कर दिया था. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद दोनों ने मिलकर मृतिका की लाश को जंगल में छिपा दिया था. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.

इस तरह वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल को आरोपी पति, ससुर और मृतिका जंगल से लकड़ी लाने के गए थे. जंगल में दोपहर खाना खाने के समय आपस में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आरोपी पति जयपाल जामड़े ने कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर पर वार कर दिया. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति और ससुर (रामसाय) ने महिला की लाश को जंगल में ही छिपा दिया था. इसके बाद गांव में यह बात फैला दी कि मृतका अपने रिश्तेदार के घर शादी पर गई है. 5 दिनों तक महिला वापस नहीं लौटी तो आरोपियों ने खड़गांव थाने में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मायके वालों से पूछताछ की. मायके वालों ने गांव में बैठक बुलाई. इसमें आरोपी पति से पूछताछ की गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि तो पति टूट गया और हत्या की पूरी कहानी बता दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हथियार और मृतिका का शव भी बरामद कर लिया है.

बिलासपुर में अज्ञात कारणों से बैंक के चौकीदार ने लगाई फांसी

दोनों पर पुलिस रख रही थी नजर

इस मामले में एसपी डी श्रावण ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस एक्टिव तरीके से काम कर रही थी. लगातार पिता पुत्र दोनों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इस बीच सभी एंगल से मामले को खंगाला जा रहा था. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

राजनांदगांव: खड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलेश्वरी जामड़े हत्याकांड को पुलिस ने 10 दिन बाद सुलझा लिया है. महिला (तुलेश्वरी जामड़े, 26 साल ) की हत्या पति और ससुर ने मिलकर की थी. दोनों ने खाने के विवाद में कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर पर वार कर दिया था. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद दोनों ने मिलकर मृतिका की लाश को जंगल में छिपा दिया था. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.

इस तरह वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल को आरोपी पति, ससुर और मृतिका जंगल से लकड़ी लाने के गए थे. जंगल में दोपहर खाना खाने के समय आपस में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आरोपी पति जयपाल जामड़े ने कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर पर वार कर दिया. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति और ससुर (रामसाय) ने महिला की लाश को जंगल में ही छिपा दिया था. इसके बाद गांव में यह बात फैला दी कि मृतका अपने रिश्तेदार के घर शादी पर गई है. 5 दिनों तक महिला वापस नहीं लौटी तो आरोपियों ने खड़गांव थाने में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मायके वालों से पूछताछ की. मायके वालों ने गांव में बैठक बुलाई. इसमें आरोपी पति से पूछताछ की गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि तो पति टूट गया और हत्या की पूरी कहानी बता दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हथियार और मृतिका का शव भी बरामद कर लिया है.

बिलासपुर में अज्ञात कारणों से बैंक के चौकीदार ने लगाई फांसी

दोनों पर पुलिस रख रही थी नजर

इस मामले में एसपी डी श्रावण ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस एक्टिव तरीके से काम कर रही थी. लगातार पिता पुत्र दोनों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इस बीच सभी एंगल से मामले को खंगाला जा रहा था. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.