खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संक्रमित पाए गए होटल संचालक की ट्रैवल हिस्ट्री ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. इतवारी बाजार स्थित होटल संचालक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. सैंपल लेने के बाद संचालक अपनी दुकान चला रहा था. दुकानदार के पॉजीटिव होने की पुष्टि होने के बाद भी दो घंटे तक होटल खुला था. जानकारी के मुताबिक यह होटल शहर में चर्चित है. लोग यहां सुबह से लेकर शाम तक नाश्ता करने पहुंचते हैं.
सोमवार को भी दिनभर होटल चालू था और लोग बाकी दिनों की तरह नाश्ता करने पहुंच रहे थे. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित होटल संचालक को पूरे एहतियात के साथ कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव ले जाया गया है. इसके साथ ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
एरिया को किया गया सील
हॉटल संचालक का सैंपल लेकर शनिवार को एम्स रायपुर भेजा गया था. जिसकी जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई है. संक्रमित पाए गए हॉटल संचालक की दुकान पर दिनभर में सैकड़ों लोग चाय-नाश्ते के लिए आते हैं. ऐसे में अब संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है. पूरा एरिया सील करने के बाद हॉटल संचालक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
परिजनों का लिया सैंपल
कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला हॉटल संचालक के घर पहुंचा. इसके बाद उसके परिजन, होटल में काम करने वाले कर्मचारी और प्रारंभिक संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई गई है. वहीं सूची खंगालकर उनका सैंपल लिया जा रहा है. खैरागढ़ में इस इलाके के दुकानों को बंद करा दिया गया है. संक्रमित होटल संचालक के परिजन का सैंपल लेकर होम आइसोलेट कर दिया गया है. इसके अलावा एहतियात के रूप में उनके घर के आसपास बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया है, ताकि कोई आना-जाना न कर सकें.
पढ़ें-बेमेतरा: 2 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव ,सिंघौरी, मुलमुला, सोमईखुर्द सील
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2300 के पार है, वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार जा चुकी है. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं लगातार रैंडम लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में अब घर-घर जाकर लोगों का सैंपल लिया जाएगा.