राजनांदगांव: पेंड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में कमी पाए जाने के मामले में प्रबंधन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर के खिलाफ एक्शन लेने के संकेत दिए हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में इमरजेंसी सेवा में कमी पाए जाने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बेग ने ऑक्सीजन सप्लाई में कमी के मामले में नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई में कमी पाई गई थी. ऑक्सीजन की कमी के चलते एक मरीज की मौत का भी मामला सामने आया था. इसके बाद से लेकर अबतक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस मामले में लगातार जांच में जुटा हुआ है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में सप्लायर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वहीं जवाब संतोषजनक नहीं होने पर ठेकेदार के खिलाफ FIR किए जाने की बात भी कही है. साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है. हालांकि अब तक इस मामले में कंपनी की ओर से अस्पताल प्रबंधन को कोई भी जवाब नहीं दिया गया है.
पढ़ें- आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
स्टॉक रखने के निर्देश
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई और फिलिंग का ठेका सोमनी स्थित रामा गैस को दिया गया है. इसका संचालक नीरज तिवारी है. फर्म को दिवाली से पहले ही हॉस्पिटल प्रबंधन ने अतिरिक्त सिलेंडर सप्लाई करने के लिए निर्देश दिए थे. फर्म के संचालक ने इसकी सहमति भी दी थी लेकिन शर्तों का पालन नहीं किया इसके चलते 15 और 16 नवंबर को सिलेंडर की पर्याप्त सप्लाई नहीं की गई. ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत हो गई इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का साफ तौर पर कहना है कि सिलेंडर सप्लाई करने वाले फॉर्म को पहले ही स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए थे.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक प्रदीप बेग का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सिलेंडर सप्लाई करने वाले फर्म को नोटिस जारी किया गया है. फर्म का जवाब आने के बाद तथ्यों की जांच की जाएगी और इंक्वॉयरी के बाद कार्रवाई तय की जाएगी.