ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कंटेनमेंट जोन में पिकनिक मनाने आये युवकों ने आपस में की जमकर मारपीट - प्रशासन बेपरवाह

डोंगरगांव के सूखानाला बैराज में बेरोकटोक लोगों की आवाजाही जारी है. जबकि प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर रखा है. यहां पिकनिक मनाने आ रहे लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है. आये दिन लोग यहां शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करते दिख रहे हैं, लेकिन प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

people-quarrel-while-having-a-picnic-at-dryangala-barrage-in-dongargaon
कोरोना को ताक पर रखकर मना रहे थे पिकनिक
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:54 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव में इन दिनों बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है. स्थिति यह है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन से लोगों की आवाजाही जारी है. इतना ही नहीं पार्टी मनाने का दौर भी चल रहा है. सूखानाला बैराज सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर पार्टी मनाया जा रहा है. साथ ही अनेक प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक पार्टी मनाने आ रहे लोगों में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. कुछ ऐसा ही मामला शनिवार शाम को सामने आया था. राजनांदगांव और छुरिया क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में सूखानाला बैराज पहुंचे थे. जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच और मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं दोनों पक्ष के लोग डोंगरगांव थाने में भी भिड़ गए थे.

डोंगरगांव: कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट, स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया है केस

छुरिया का रहने वाला विक्की वैद्य और उसके कुछ साथी जन्मदिन का पार्टी मनाने सूखानाला बैराज पहुंचे थे. जहां राजनांदगांव का रहने वाला हेमंत राजपूत, यशवंत चंदेल, रामेश्वर यादव अपने मित्रों के साथ पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस-प्रशासन बेखबर

कोरोना काल के दौरान पूरे क्षेत्र सहित जिले भर में धारा 144 लागू है. वहीं डोंगरगांव, राजनांदगांव और छुरिया सहित अनेक गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लॉकडाउन लागू है, लेकिन इन सब निर्देशों को ताक पर रख क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है. जबकि प्रशासन इसके उल्लंघन किये जाने पर जुर्माने की बात कह रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर पूरी तरह से लोगों को ढील दे दी गई है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में इन दिनों बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है. स्थिति यह है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन से लोगों की आवाजाही जारी है. इतना ही नहीं पार्टी मनाने का दौर भी चल रहा है. सूखानाला बैराज सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर पार्टी मनाया जा रहा है. साथ ही अनेक प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक पार्टी मनाने आ रहे लोगों में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. कुछ ऐसा ही मामला शनिवार शाम को सामने आया था. राजनांदगांव और छुरिया क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में सूखानाला बैराज पहुंचे थे. जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच और मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं दोनों पक्ष के लोग डोंगरगांव थाने में भी भिड़ गए थे.

डोंगरगांव: कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट, स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया है केस

छुरिया का रहने वाला विक्की वैद्य और उसके कुछ साथी जन्मदिन का पार्टी मनाने सूखानाला बैराज पहुंचे थे. जहां राजनांदगांव का रहने वाला हेमंत राजपूत, यशवंत चंदेल, रामेश्वर यादव अपने मित्रों के साथ पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस-प्रशासन बेखबर

कोरोना काल के दौरान पूरे क्षेत्र सहित जिले भर में धारा 144 लागू है. वहीं डोंगरगांव, राजनांदगांव और छुरिया सहित अनेक गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लॉकडाउन लागू है, लेकिन इन सब निर्देशों को ताक पर रख क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है. जबकि प्रशासन इसके उल्लंघन किये जाने पर जुर्माने की बात कह रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर पूरी तरह से लोगों को ढील दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.