राजनांदगांव: हसदेव बचाओ आंदोलन को अब राजनांदगांव जिला किसान संघ (Rajnandgaon District Farmers Union ) का समर्थन मिल गया है. जिला किसान संघ ने राजनांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक से हसदेव बचाओ यात्रा निकाली. इस यात्रा के माध्यम से पर्चे बांटकर जन समर्थन जुटाते हुए लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में इस यात्रा में जिला किसान संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जिला किसान संघ लोगों को कर रही जागरूक: दरअसल, राजनांदगांव जिला किसान संघ ने हसदेव में कोयला खदान के नाम पर काटे जा रहे जंगल को बचाने के लिए हसदेव बचाओ आंदोलन का समर्थन किया है. अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के साथ ही पर्यावरण और खेती बचाओ का बैनर लिए जिला किसान संघ के सदस्य पर्चा बांटकर लोगों को हसदेव बचाव अभियान से जुड़ने को जागरूक करते नजर आए. जन समर्थन जुटाकर हसदेव में कट रहे जंगल को बचाने की कवायद जिला किसान संघ ने की. 4 और 5 जून की दो दिवसीय हसदेव बचाओ यात्रा में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिहरपुर में जारी हसदेव बचाओ आंदोलन का जिला किसान संघ वहां पहुंचकर समर्थन करेंगी.
यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य काटे जाने का विरोध, अंबिकापुर के शहरवासी भी आदिवासियों के दर्द में शामिल
जंगल नष्ट होने से बढ़ेगी गर्मी: इस यात्रा को लेकर जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने कहा कि हसदेव जंगल अगर नष्ट होगा, तो छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत का तापमान बढ़ जाएगा. गर्मी के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. खेती और सिंचाई पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. वन्य प्राणी और जीव जंतु भी प्रभावित होंगे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी को फायदा पहुंचाने को सरकार इस तरह का काम कर रही है.
जुटाया जा रहा जनसमर्थन: इस दौरान जिला किसान संघ ने आरोप लगाया है कि राजस्थान को कोयला आपूर्ति करने के नाम पर जंगल को काटा जा रहा है. अपनी इस यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न जगहों पर लोगों को पर्चे बांटकर हसदेव जंगल को नष्ट होने से बचाने को जन समर्थन जुटाया जा रहा है.