ETV Bharat / state

राजनांदगांव में निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम - Rajnandgaon latest news

राजनांदगांव में इस बार गणेश विसर्जन को लेकर भव्य तैयारी की गई है. समितियों ने इस बार विशेष थीम पर झांकियां तैयार की है. जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरेगी.इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने शहर का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही झांकी निकालने वाली समितियों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. Rajnandgaon latest news

राजनांदगांव में निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी
राजनांदगांव में निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:41 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव का नाम हॉकी और झांकी को लेकर एक अलग पहचान रखता है. इस बार राजनांदगांव में भव्य गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन 9 सितंबर शुक्रवार को किया जाएगा. जिसे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई (Grand Ganesh Visarjan Tableau in rajnandgaon ) हैं. जिला प्रशासन पुलिस,विभाग ने इसे लेकर तैयारियां की गई हैं.बीते 2 साल से कोविड-19 संक्रमण के कारण विसर्जन झांकियां नहीं निकाली गई थी. इस बार संक्रमण कम होने पर विसर्जन झांकी निकाली जा रही है. अलग-अलग थीम पर गणेश समितियां झांकियां तैयार कर रहीं हैं. जिसमें कृष्ण लीला, गणेश जन्म उत्सव, भोले शंकर की बारात सहित अलग-अलग थीम पर झांकियां तैयार की जा रही है. 9 सितंबर को शाम से ही झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों में नजर आएंगी. बता दें कि पूरे प्रदेश में राजनांदगांव की गणेश विसर्जन झांकी एक अलग ही महत्व रखती (Tableau amid security in rajnandgaon) है.

कोविड के कारण 2 साल नहीं निकली झांकी : वहीं इस बार कोविड-19 संक्रमण के कम होने के बाद बीते 2 वर्षो के बाद निकलने वाले गणेश विसर्जन झांकियों को लेकर समितियों में भी खासा उत्साह है. समितियों के सदस्यों द्वारा इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारियां की गई हैं. भव्य झांकियों का निर्माण किया गया है. वहीं झांकियों को देखने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से लोग बड़ी संख्या में राजनांदगांव पहुंचते हैं. लाखों रुपए खर्च कर समितियों के द्वारा भव्य आकर्षक झांकियों का निर्माण किया जाता है. वहीं इस बार झांकियों को देखने बड़ी संख्या में लोगों की आने की संभावना जताई जा रही (Rajnandgaon ganesh visharjan) है.

पुलिस ने किया निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (SP Praful Thakur) ने पूरे दलबल के साथ शहर के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सुरक्षा को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.वहीं इस बार राजनांदगांव में लगभग 30 से 35 विसर्जन झांकियां निकाली जाएंगी. जिसे देखते हुए समिति ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. शहर के प्रमुख मार्ग भारत माता चौक,कामठी लाइन,मानव मंदिर चौक से होते हुए गंज लाइन में यह झांकियां निकाली जाएंगी.

किन जगहों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित : पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सितंबर शुक्रवार शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गो में गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित की है. जिसमें गुरुनानक चौक,मानव मंदिर चौक,भारत माता चौक,गंज लाइन,कामठी लाइन और सुरजन मार्ग शामिल है।पार्किंग व्यवस्था को भी देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं लगभग 1000 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात रहेंगे.

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव का नाम हॉकी और झांकी को लेकर एक अलग पहचान रखता है. इस बार राजनांदगांव में भव्य गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन 9 सितंबर शुक्रवार को किया जाएगा. जिसे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई (Grand Ganesh Visarjan Tableau in rajnandgaon ) हैं. जिला प्रशासन पुलिस,विभाग ने इसे लेकर तैयारियां की गई हैं.बीते 2 साल से कोविड-19 संक्रमण के कारण विसर्जन झांकियां नहीं निकाली गई थी. इस बार संक्रमण कम होने पर विसर्जन झांकी निकाली जा रही है. अलग-अलग थीम पर गणेश समितियां झांकियां तैयार कर रहीं हैं. जिसमें कृष्ण लीला, गणेश जन्म उत्सव, भोले शंकर की बारात सहित अलग-अलग थीम पर झांकियां तैयार की जा रही है. 9 सितंबर को शाम से ही झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों में नजर आएंगी. बता दें कि पूरे प्रदेश में राजनांदगांव की गणेश विसर्जन झांकी एक अलग ही महत्व रखती (Tableau amid security in rajnandgaon) है.

कोविड के कारण 2 साल नहीं निकली झांकी : वहीं इस बार कोविड-19 संक्रमण के कम होने के बाद बीते 2 वर्षो के बाद निकलने वाले गणेश विसर्जन झांकियों को लेकर समितियों में भी खासा उत्साह है. समितियों के सदस्यों द्वारा इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारियां की गई हैं. भव्य झांकियों का निर्माण किया गया है. वहीं झांकियों को देखने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से लोग बड़ी संख्या में राजनांदगांव पहुंचते हैं. लाखों रुपए खर्च कर समितियों के द्वारा भव्य आकर्षक झांकियों का निर्माण किया जाता है. वहीं इस बार झांकियों को देखने बड़ी संख्या में लोगों की आने की संभावना जताई जा रही (Rajnandgaon ganesh visharjan) है.

पुलिस ने किया निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (SP Praful Thakur) ने पूरे दलबल के साथ शहर के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सुरक्षा को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.वहीं इस बार राजनांदगांव में लगभग 30 से 35 विसर्जन झांकियां निकाली जाएंगी. जिसे देखते हुए समिति ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. शहर के प्रमुख मार्ग भारत माता चौक,कामठी लाइन,मानव मंदिर चौक से होते हुए गंज लाइन में यह झांकियां निकाली जाएंगी.

किन जगहों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित : पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सितंबर शुक्रवार शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गो में गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित की है. जिसमें गुरुनानक चौक,मानव मंदिर चौक,भारत माता चौक,गंज लाइन,कामठी लाइन और सुरजन मार्ग शामिल है।पार्किंग व्यवस्था को भी देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं लगभग 1000 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात रहेंगे.

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.