ETV Bharat / state

राजनांदगांव के सरकारी स्कूल का हाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर बच्चे

राजनांदगांव का शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. इसे लेकर पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है.

School operated in dilapidated building
जर्जर भवन में संचालित स्कूल
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 11:17 PM IST

राजनांदगांव: शहर के गंज पारा में संचालित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अव्यवस्था चरम पर है. इसे लेकर पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है. राजनांदगांव शहर के गंजपारा स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कई समस्या हैं. जिनसे स्कूल के छात्र दो चार हो रहे हैं.

जर्जर भवन में संचालित स्कूल

स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पर्याप्त शिक्षकों अभाव बना है. यहां पर बालक- बालिकाओं के लिए सिर्फ एक- एक शौचालय है. जो कि साफ सफाई के अभाव में गंदा एवं बदबूदार रहता है. इसके साथ ही स्कूल भवन भी जर्जर हो गया है. जबकि बच्चे उसी जर्जर भवन में बैठकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं.

सुकमा: एक कमरे में लग रहीं सभी कक्षाएं, समझ में नहीं आ रही पढ़ाई

पालकों के मुताबिक जर्जर भवन के चलते अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है. इसी तरह क्षमता से अधिक बच्चों का दाखिला होने से स्कूल में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. ऐसे में बच्चों के पालकों और शाला विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शाला स्कूल में फैली अव्यवस्था को दूर करने का आश्वासन मांगा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में पालक और शाला विकास समिति के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की है.

अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने इस स्कूल की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है. जिसमें कई लोगों और बच्चों की जान जा सकती है. इसलिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

राजनांदगांव: शहर के गंज पारा में संचालित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अव्यवस्था चरम पर है. इसे लेकर पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है. राजनांदगांव शहर के गंजपारा स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कई समस्या हैं. जिनसे स्कूल के छात्र दो चार हो रहे हैं.

जर्जर भवन में संचालित स्कूल

स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पर्याप्त शिक्षकों अभाव बना है. यहां पर बालक- बालिकाओं के लिए सिर्फ एक- एक शौचालय है. जो कि साफ सफाई के अभाव में गंदा एवं बदबूदार रहता है. इसके साथ ही स्कूल भवन भी जर्जर हो गया है. जबकि बच्चे उसी जर्जर भवन में बैठकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं.

सुकमा: एक कमरे में लग रहीं सभी कक्षाएं, समझ में नहीं आ रही पढ़ाई

पालकों के मुताबिक जर्जर भवन के चलते अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है. इसी तरह क्षमता से अधिक बच्चों का दाखिला होने से स्कूल में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. ऐसे में बच्चों के पालकों और शाला विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शाला स्कूल में फैली अव्यवस्था को दूर करने का आश्वासन मांगा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में पालक और शाला विकास समिति के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की है.

अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने इस स्कूल की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है. जिसमें कई लोगों और बच्चों की जान जा सकती है. इसलिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.