राजनांदगांवः जिले के खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत गाड़ाडीह में रक्षाबंधन के अवसर माता-पिता के साथ आई बच्ची को बेकाबू ट्रक ने धमधा मुख्य मार्ग पर रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रक में आग लगा दी. सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
मिली जानकारी अनुसार ग्राम मारुटोला से ससुराल गाड़ाडीह में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने भोला वर्मा के यहां लाकेश वर्मा (26) पत्नी मधु वर्मा और बच्चों के साथ आए हुए थे. देर शाम को उनकी चार साल की बेटी भूमिका वर्मा सड़क पार कर रही थी. इसी बीच खैरागढ़ की ओर से धमधा जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया.
रायपुर में निगरानी बदमाश समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्याः
पहले चालक की पिटाई, फिर ट्रक में लगाई आग
हादसा के होते ही नाराज ग्रामीणों ने मौके से फरार हो रहो ट्रक चालक को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद राजनांदगाव रेफर कर दिया गया है. सड़क जाम की खबर के बाद मौके पर sdop जीसी पति, थाना प्रभारी राजेश साहू, छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पहुंचे. उन्होंने किसी तरह उग्र ग्रामीणों को समझाया फिर जाकर यह मामला शांत हुआ. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रशासन की तरफ से दी गई है.