राजनांदगांव: राजनांदगांव में शुक्रवार की रात भव्य गणेश झांकी निकाली गई. रात भर जगमगाती लाइटों की रोशनी को के साथ गणेश झांकी (Ganesh immersion tableau taken out in Rajnandgaon) निकाली गई. जिसे देखने बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों सहित अन्य प्रदेश के लोग भी राजनांदगांव पहुंचे. लोगों ने भव्य गणेश झांकी का आनंद लिया. राजनांदगांव का गणेश विसर्जन झांकी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक अलग पहचान रखता है. कोविड 19 संक्रमण के कारण बीते 2 वर्षों से गणेश झांकी नहीं निकाली गई थी. लेकिन इस बार संक्रमण कम होने के बाद गणेश विसर्जन झांकी राजनांदगांव शहर में निकाली गई. जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
प्रसिद्ध है राजनांदगांव की गणेश विसर्जन झांकी: गणेश विसर्जन झांकी ( Rajnandgaon ganesh visarjan jhanki) को लेकर राजनांदगांव का देश प्रदेश में एक अलग ही नाम है. आज रात भव्य गणेश झांकी राजनांदगांव शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई. जिसमें लगभग 35 से 40 से झांकियां शामिल थी. जिसमें अलग अलग प्रकार से दृश्य को दर्शाया गया. जिसमें कृष्ण लीला, गणेश जन्म उत्सव, भोले शंकर की बारात सहित अलग अलग थीम पर झांकियां निकाली गई. जगह जगह भव्य गणेश विसर्जन झांकियों का स्वागत किया गया. गणेश झांकी देखने हजारों की संख्या में लोग राजनंदगांव पहुंचे. शहर की सड़कों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में भगवान कृष्ण और राधा को कराया गया नौका विहार
डीजे की धुन पर रातभर थिरकते रहे श्रद्धालु : जगमगाती हुई लाइटों की रोशनी और डीजे की धुन में रात भर गणेश विसर्जन झांकियां राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्गों में निकलती रही. जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग राजनांदगांव पहुंचे. सड़कें लोगों से भरी हुई नजर आई. दूर दूर से लोग मनमोहक गणेश विसर्जन झांकी देखने यहां पहुंचे. लोगों ने रात भर पूरे गणेश विसर्जन झांकी का आनंद लिया. जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं राजनीतिक दलों द्वारा पंडाल लगाकर लोगों का अभिवादन किया गया. गणेश विसर्जन झांकी ऊपर फूल बरसाए गए.
प्रशासन ने किए थे पुख्ता इंतजाम: गणेश विसर्जन झांकी निकालने की शुरुआत शुक्रवार 9 सितंबर रात 8 बजे से ही प्रारंभ कर दी गई और 10 सितंबर सुबह 8 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. प्रशासन द्वारा शहर के भीतरी मार्गों में निर्धारित रास्तों पर भव्य गणेश झांकियां निकाली गई. किसी अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए. बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई. गणेश विसर्जन झांकी से देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया. जिसमें 1000 से अधिक पुलिस के अधिकारियों जवान पूरी रात झांकी के दौरान तैनात रहे. झांकी देखने हजारों की संख्या में लोग राजनांदगांव पहुंचे.
अपराधियों पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई: राजनांदगांव पुलिस की मुस्तैदी से गणेश विसर्जन झांकी कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राजनांदगांव पुलिस ने सप्ताह के दौरान रात्रि 1 से 3 के बीच घूमने वाले असामाजिक तत्वों के 125 मोटरसाइकिल को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. गुंडा, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 22 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई. शुक्रवार को कुल 43 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस तरह गणेश पूजा और गणपति झांकी के कार्यक्रम को सुचारू रुप से पूरा किया गया.