राजनांदगांव: नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी ठग रेलवे विभाग का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजकर युवाओं से लाखों रुपए की अबतक ठगी कर चुका था. पुलिस की मानें तो ठगी के मास्टरमाइंड के दो साथी दो महीने पहले भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गया आरोपी ओडिशा और मध्य्प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
क्या है पूरा मामला: जिले के डोंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 2 सितंबर 2023 को ग्राम अछोली निवासी प्रार्थी योगेश हिरवानी ने थाने पहुंचकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में फरियादी ने कहा था कि उसके साथ कुछ ठगों द्वारा रेलवे विभाग में टिकट एग्जामिनर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से लगभग 18 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने जांच करते हुए दो महीने पहले ही दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. पकड़े गए लोगों की पूछताछ से खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड कोई और है जो पूरे नेटवर्क को चला रहा है. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुखेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है.
ठगी के नेटवर्क का खुलासा: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी की घटना को इलाके में लंबे वक्त से अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने जब शिकायतों को खंगालना शुरु किया तो पता चला का एक पूरा नेटवर्क इस काम में लगा है. पुलिस ने ठगी के एक एक तार को जोड़ा जिसके बाद दो आरोपी पहले हत्थे चढ़े फिर मुख्य मास्टरमाइंड को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई.