ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - rajnandnangaon

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

Former Chief Minister Dr. Raman Singh reached Rajnandgaon
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:21 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे (Former CM Raman Singh reached Rajnandgaon) पर थे. उन्होंने राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने सनसिटी स्थित अपने निवास में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली. जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत: पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजनांदगांव पहुंचे और राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने सन सिटी स्थित अपने निवास में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली. पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बिजली के बिल में लगातार वृद्धि हुई है. 4 बार बिजली के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इससे स्पष्ट हो गया है कि बिजली बिल हाफ कहने वाले भूपेश बघेल चार बार बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर चुके हैं. केंद्र सरकार को दोष देना छोड़िए. जिस प्रकार बिजली का बिल बढ़ा रहे हैं. गरीबों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है."

अधूरे हैं जन घोषणापत्र के सारे वादे: प्रदेश सरकार को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. कहा कि "यह कांग्रेस का खेल खत्म होने आ गया है. 1 साल बाकी है, जो वादे किए गए थे जन घोषणापत्र में, सारे वादे अधूरे हैं. जनता के बीच भीषण आक्रोश है. युवाओं के बीच आक्रोश है. इस बार जनता उनसे जवाब मांगेगी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोर ग्रुप की बैठक में हुए शामिल: कोर ग्रुप की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "बैठक में कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक से पखवाड़ा मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दो लाख यूनिट ब्लड इस दौरान डोनेट किया जाएगा. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.

भारत जोड़ो यात्रा पर रमन का तंज: कांग्रेस द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "राहुल गांधी अपनी पार्टी को तो जोड़ नहीं पा रहे हैं. पार्टी में रोज इस्तीफा दिए जा रहे हैं. विभाजित कांग्रेस है, उस कांग्रेस को जोड़ने असफल हुए हैं. यह अजीब पार्टी है, जिसमें 27 साल पूरे हो जाने के बावजूद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष में परिवर्तन पार्टी नहीं कर सकती. वह क्या विकास की बात करेंगी. मुझे लगता है पहले पार्टी को एक सूत्र में बांधे फिर देश को जोड़ने की बात कहे. देश मे कांग्रेस का अस्तित्व पूरे राज्य में समाप्त हो गया है. कांग्रेस की 2012 में 15 राज्यों में सरकार थी. जो 2022 में 2 राज्यों में सिमट कर रह गई है.अब कांग्रेस की यह स्थिति हो गई है कि नेता प्रतिपक्ष भी आज लोकसभा में नहीं बन पा रहा है.ठ

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे (Former CM Raman Singh reached Rajnandgaon) पर थे. उन्होंने राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने सनसिटी स्थित अपने निवास में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली. जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत: पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजनांदगांव पहुंचे और राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने सन सिटी स्थित अपने निवास में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली. पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बिजली के बिल में लगातार वृद्धि हुई है. 4 बार बिजली के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इससे स्पष्ट हो गया है कि बिजली बिल हाफ कहने वाले भूपेश बघेल चार बार बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर चुके हैं. केंद्र सरकार को दोष देना छोड़िए. जिस प्रकार बिजली का बिल बढ़ा रहे हैं. गरीबों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है."

अधूरे हैं जन घोषणापत्र के सारे वादे: प्रदेश सरकार को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. कहा कि "यह कांग्रेस का खेल खत्म होने आ गया है. 1 साल बाकी है, जो वादे किए गए थे जन घोषणापत्र में, सारे वादे अधूरे हैं. जनता के बीच भीषण आक्रोश है. युवाओं के बीच आक्रोश है. इस बार जनता उनसे जवाब मांगेगी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोर ग्रुप की बैठक में हुए शामिल: कोर ग्रुप की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "बैठक में कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक से पखवाड़ा मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दो लाख यूनिट ब्लड इस दौरान डोनेट किया जाएगा. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.

भारत जोड़ो यात्रा पर रमन का तंज: कांग्रेस द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "राहुल गांधी अपनी पार्टी को तो जोड़ नहीं पा रहे हैं. पार्टी में रोज इस्तीफा दिए जा रहे हैं. विभाजित कांग्रेस है, उस कांग्रेस को जोड़ने असफल हुए हैं. यह अजीब पार्टी है, जिसमें 27 साल पूरे हो जाने के बावजूद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष में परिवर्तन पार्टी नहीं कर सकती. वह क्या विकास की बात करेंगी. मुझे लगता है पहले पार्टी को एक सूत्र में बांधे फिर देश को जोड़ने की बात कहे. देश मे कांग्रेस का अस्तित्व पूरे राज्य में समाप्त हो गया है. कांग्रेस की 2012 में 15 राज्यों में सरकार थी. जो 2022 में 2 राज्यों में सिमट कर रह गई है.अब कांग्रेस की यह स्थिति हो गई है कि नेता प्रतिपक्ष भी आज लोकसभा में नहीं बन पा रहा है.ठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.