राजनांदगांव: राजनांदगांव विधानसभा सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले अमित शाह और रमन सिंह ने एक सभा को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा में कांग्रेस सरकार पर आरोपों की बौछार की. जिसमें उन्होंने बघेल सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. अमित शाह ने बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उसके बाद दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.
रमन सिंह ने पर्चा भरने के बाद किया जीत का दावा: राजनांदगांव में बीजेपी ने एक रैली निकाली. जिसमें अमित शाह समेत कई नेता शामिल हुए. उसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया. रमन सिंह के साथ राजनांदगांव के आस पास के विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है. जिसमें डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत वर्मा और खुज्जी से गीता घासी साहू शामिल हैं. सभी चारों प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया.
"आज बीजेपी उम्मीदवार की हैसियत से मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया है. यह हमारा सौभाग्य है कि इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे. उनका आशीर्वाद हमें मिला. इस बार बीजेपी यहां जीत हासिल करेगी. ऐसी मेरी उम्मीद है. यहां की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे. राजनांदगांव में अगले 15 दिनों में लोग पूछेंगे कि गिरीश देवांगन कौन हैं. इनका जवाब देने में 15 दिन लगेंगे. उस समय तक चुनाव शुरू हो जाएंगे: रमन सिंह, राजनांदगांव से बीजेपी के प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. इसके तहत राजनांदगांव में पहले चरण के तहत सात नवंबर को वोटिंग होगी. यहां नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला तेज हो गया है. सोमवार को राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगढ़ और डोंगरगांव चारों सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया. इस तरह बीजेपी ने सबसे पहले उम्मीदवारों का ऐलान करने के बाद सबसे पहले नामांकन दाखिल किया है. अब देखना होगा कि रमन सिंह के दावे पर कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.