राजनांदगांव: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव पहुंचे. वह शहर के वित्तीय ने स्कूल में आयोजित मसीही समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने मसीह समाज को क्रिसमस की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और सरकार को पर मनमानी का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया है.
यह भी पढ़ें: Raigarh Rail Track Accident 2021 : एनटीपीसी कंचनपुर रेल ट्रैक पर कटने से दो लोगों की मौत, इलाके की यह पहली घटना
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खैरागढ़ में विक्रांत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर हुए एफआईआर पर कहा कि सरकार केवल उन लोगों पर एफआईआर कर रही है जो सामाजिक और राजनीतिक कार्य में स्वच्छ और निष्पक्ष कार्य कर रहे हैं. सरकार रेत माफिया, शराब माफिया, जुआ सट्टा और अवैध काम करने वालों को संरक्षण दे रही है. उनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मेरे और अभिषेक सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं. सरकार विपक्ष को डराना और उन्हें कैसे दबाना है. विपक्ष ना कभी डरा है और ना कभी डरेगा. उन्होंने कहा कि खैरागढ़ में हम लगभग 16 सीट जीत रहे थे. यह सब अधिकारियों की मिलीभगत और शह से हुआ है.षड्यंत्र पूर्वक खैरागढ़ में भाजपा को हराने किया गया है.