राजनांदगांव: साल्हेवारा क्षेत्र के आमटीखोल जंगल से बड़े पैमाने पर आयरन का अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने कीमती खनिज पत्थर के अवैध उत्खन्न और परिवहन में लिप्त जेबीसी डंपर और ट्रक पकड़ा है. ग्रामीणों की सूचना पर साल्हेवारा वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आयरन जब्त किया है.
राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा क्षेत्र में लौह अस्यक आयरन प्रचुर मात्रा में होने की पुष्टि खनिज विभाग ने की है. खनिज माफिया द्वारा इन क्षेत्रों से आयरन का अवैध उत्खनन और परिवहन बेखौफ जारी है.
डोंगरगांव में अवैध उत्खनन का खुलासा करने गए पत्रकारों पर FIR
छत्तीसगढ़ का कीमती आयरन मध्य प्रदेश में खपाया जा रहा है. राजनांदगांव जिले का साल्हेवारा क्षेत्र मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. जिसके चलते खनिज माफिया आयरन को मध्य प्रदेश के जिले में भेज रहे हैं. जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
मामले को बढ़ता देक ग्रामीणों ने आयरन के अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी, डंपर और ट्रक को जब्त किया है. इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वन विभाग के रेजर ने बताया कि गोपालपूर के ग्रामीणों को आयरन का अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिली थी. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मटेरियल से भरे वाहन को जब्त किया है. मामला राजस्व विभाग का होने से आगे की कार्रवाई के लिए मामला राजस्व विभाग को सौंपा जा रहा है.