ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मामूली विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग, तीन घायल

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Firing among two groups in Rajnandgaon
दो पक्षों में फायरिंग
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:33 AM IST

राजनांदगांव: शहर के चौखड़िया पारा में मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों ने दो राउंड फायर कर 3 लोगों को घायल कर दिया है. घटना में दो युवकों को गोली लगी है. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक की आंख पर गंभीर चोट आई है. तीनों घायल युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में फायरिंग

चौखड़िया पारा निवासी बसंत सिन्हा रोहित, सिन्हा और गणेश सिन्हा ने मामूली विवाद को लेकर वार्ड में ही रहने वाले विजय साहू और लल्लू पांडे पर अचानक गोली चला दी. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बसंत सिन्हा के घर की खिड़की के कांच तोड़ने को लेकर के यह विवाद हुआ है.

मौके से फरार आरोपी

बताया जा रहा है कि विजय साहू, लल्लू पांडे और केशव साहू चौखड़िया पारा चौक पर खड़े बातचीत कर रहे थे. इस दौरान बसंत सिन्हा और गणेश सिन्हा ने अचानक आकर पहले एक राउंड हवाई फायरिंग की और फिर दो लोगों गोलियां दाग दी. वहीं बीच बचाव में आए केशव साहू के आंख पर गंभीर वार किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजनांदगांव: शहर के चौखड़िया पारा में मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों ने दो राउंड फायर कर 3 लोगों को घायल कर दिया है. घटना में दो युवकों को गोली लगी है. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक की आंख पर गंभीर चोट आई है. तीनों घायल युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में फायरिंग

चौखड़िया पारा निवासी बसंत सिन्हा रोहित, सिन्हा और गणेश सिन्हा ने मामूली विवाद को लेकर वार्ड में ही रहने वाले विजय साहू और लल्लू पांडे पर अचानक गोली चला दी. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बसंत सिन्हा के घर की खिड़की के कांच तोड़ने को लेकर के यह विवाद हुआ है.

मौके से फरार आरोपी

बताया जा रहा है कि विजय साहू, लल्लू पांडे और केशव साहू चौखड़िया पारा चौक पर खड़े बातचीत कर रहे थे. इस दौरान बसंत सिन्हा और गणेश सिन्हा ने अचानक आकर पहले एक राउंड हवाई फायरिंग की और फिर दो लोगों गोलियां दाग दी. वहीं बीच बचाव में आए केशव साहू के आंख पर गंभीर वार किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.