ETV Bharat / state

सब्जी बाजार में लगी आग, पांच दुकानें जलकर खाक - झालाठेला

नगर के सब्जी बाजार में भीषण आग लग गई. इसमें 5 दुकानें जलकर खाक हो गई. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझ जाने के बाद मौके पर पहुंची.

fire in vegetable market at dongargaon
सब्जी बाजार में लगी आग
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:32 PM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव : रविवार की रात नगर के सब्जी बाजार में आग लग गई. इससे पांच दुकानें जलकर खाक हो गई है. समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया.

सब्जी बाजार में लगी आग

इंदिरा गार्डन के पास झालाठेला के सब्जी बाजार में रात में अचानक धुआं उठने लगा.आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन पंचायत के फायर ब्रिगेड कर्मचारी की तबीयत खराब होने से वह नहीं पहुंचा. इसके बाद राजनांदगांव से फायर ब्रिगेड बाजार की ओर निकली. लोगों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर आग पर काबू पाया. तब तक बाजार का एक होटल और 4 दुकान पूरी तरह से जल गई थी.

खराब रहता है फायर ब्रिगेड

नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के खराब होने और पानी टेंकरों में ड्राइवर के नहीं होने से इस तरह की घटना में कोई मदद नहीं मिल पाती है. लोगों को ही आग की घटना से निपटना पड़ता है. वही सभी सुविधा होने के बावजूद रहवासियों को जिला मुख्यालय के भरोसे रहना पड़ता है.

डोंगरगांव/राजनांदगांव : रविवार की रात नगर के सब्जी बाजार में आग लग गई. इससे पांच दुकानें जलकर खाक हो गई है. समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया.

सब्जी बाजार में लगी आग

इंदिरा गार्डन के पास झालाठेला के सब्जी बाजार में रात में अचानक धुआं उठने लगा.आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन पंचायत के फायर ब्रिगेड कर्मचारी की तबीयत खराब होने से वह नहीं पहुंचा. इसके बाद राजनांदगांव से फायर ब्रिगेड बाजार की ओर निकली. लोगों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर आग पर काबू पाया. तब तक बाजार का एक होटल और 4 दुकान पूरी तरह से जल गई थी.

खराब रहता है फायर ब्रिगेड

नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के खराब होने और पानी टेंकरों में ड्राइवर के नहीं होने से इस तरह की घटना में कोई मदद नहीं मिल पाती है. लोगों को ही आग की घटना से निपटना पड़ता है. वही सभी सुविधा होने के बावजूद रहवासियों को जिला मुख्यालय के भरोसे रहना पड़ता है.

Intro:राजनांदगांव/डोंगरगाँव :                  शनिवार-रविवार दरमियानी रात नगर के सब्जी बाजार में आगजनी की घटना घटित हुई है. आग के इस कहर से पांच दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई है. नगरवासियों की सूझबूझ व मशक्कत से समय रहते आग पर काबू पाया गया अन्यथा यह आग विकराल रूप धारण कर पूरे बाजार सहित आसपास के घरों व दुकानों को जलाकर खाक कर देता. घटना रात्रि सवा ग्यारह बजे की है जब वर्तमान सब्जी बाजार इंदिरा गार्डन के इलेवन केव्ही ट्रांसफार्मर व किलापारा पहुंच मार्ग की ओर स्थित झालाठेला में अचानक आग व धुुंआ उठता देख मोहल्ले वाले हरकत में आये और देखते ही देखते एक हॉटल सहित चार सब्जी दुकानें जलकर राख में तब्दील हो गई. आग को काबू पाने के लिए वहाँ उपस्थित लोगों ने 112 व फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी थी परन्तु नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड के बीमार होने के कारण नहीं पहुंचा जबकि राजनांदगाँव फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व वार्डवासियों व नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर आग पर काबू पाया.
Body:शहर का फायर ब्रिगेड है खराब:- ज्ञात हो कि नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के खराब होने तथा पानी टेंकरों में ड्राईवर नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं में प्राय: मदद नहीं मिल पाती जबकि साधन सुविधा रहने के बावजूद भी जिला मुख्यालय के भरोसे रहना पड़ता है. बीती रात के दरयान यही हुआ नगरवासियों के साथ स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जान-जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया था. वहीं राजनांदगाँव से फायर ब्रिगेड की गाड़ी इसके काफी देर बार पहुंच पाई थी.

नहीं तो राख हो जाता सब्जी बाजार:- बीते शनिवार-रविवार को इंदिरा गार्डन स्थित सब्जी बाजार में हुए आगजनी की घटना पर समय रहते नियंत्रित कर लिया गया अन्यथा कुछ समय में पूरा बाजार जलकर राख में तब्दील हो जाता. ज्ञात हो कि सब्जी बाजार में दो सौ से अधिक झालाठेला व्यवसायी हैं जिसमें सब्जी, कपड़ा, किराना, मनिहारी व अन्य दुकानें लगती हैं. बीते रात में उक्त आग दावानल की तरह देखते ही देखते फैल रही थी, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए थे और बड़ी मुश्किल से इसे काबू पाया गया. उक्त आगजनी की घटना में एक दिव्यांग अशोक साहू की हॉटल सहित सब्जी व्यापारी रामलाल सोनकर, सावित्री साहू, कौशिल्या सोनकर, सुरेश सोनकर की दुकानों में रखे कैरेट, सब्जियाँ तथा अन्य सामग्रियाँ पूरी तरह जल गई है. इन सब्जी व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर सब्जी का व्यापार प्रारंभ किया था.Conclusion:बाईट
1- शिवेंद्र राजपूत, नगर निरीक्षक, थाना डोंगरगांव
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.