राजनांदगांव: लॉकडाउन में किसानों और मजदूरों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि अब किसानों ने इस परेशानी को पीछे छोड़कर मानसून की आहट के साथ ही खेती की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बता दें कि जिले के किसान अब खेती की तैयारियों में जुट गए हैं. खेती-किसानी के लिए लगने वाली जरूरी चीजों को वे जुटा रहे हैं. वहीं बीज और खाद के लिए बैंकों में कृषि ऋण के लिए किसानों ने आवेदन भी दिया है. जिला सहकारी बैंकों की समितियों से मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी किसानों में उत्साह बढ़ा है. इसके तहत खाद-बीज के साथ किसान नगद राशि के लिए भी अपना आवेदन जमा कर रहे हैं.
छह समितियों से केसीसी के तहत ऋण स्वीकृत
खैरागढ़ सहकारी बैंक के तहत छह समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण स्वीकृत किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब तक छह समितियों के 1 हजार 738 किसानों को 12 करोड़ 5 लाख रुपए से अधिक का भुगतान भी कर दिया गया है. जिसमें किसानों को नगद राशि के रूप में 9 करोड़ 41 लाख और खाद-बीज सहित अन्य सामग्री के लिए 2 करोड़ 64 लाख रुपए से अधिक का ऋण दिया जाना शामिल है.
पढ़े;राजीव गांधी किसान न्याय योजना: रमन सिंह के खाते में आए 26612 रुपए
किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण
जालबांधा में सबसे ज्यादा किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण लिया है. यहां 488 किसानों को अब तक 1 करोड़ 12 लाख रुपए नगद और 30 लाख रुपए से अधिक की सामग्री केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत दी जा चुकी है, जबकि राशि के मामले में सलोनी समिति सबसे आगे है. यहां 160 किसानों ने 3 करोड़ का ऋण लिया है.