ETV Bharat / state

राजनांदगांव: किसानों ने किया खेतों का रुख, धान की बुआई में आई तेजी - छत्तीसगढ़ न्यूज

डोंगरगांव ब्लॉक के किसान बारिश होते ही खेती-किसानी में जुट गए हैं. खेतों में धान की बुआई के लिए पूरा परिवार मेहनत कर रहा है. इस दौरान किसानों ने बताया कि खेती ही उनके लिए जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है. परिवार का पेट पालने के लिए वह मेहनत कर रहे हैं.

farmers-of-rajnandgaon-are-sowing-paddy-in-field
किसानों ने किया खेतों की ओर रूख
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 11:00 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने इलाके को तरबतर कर दिया है. इससे आम लोगों को तो गर्मी से राहत मिली ही है, इसका लाभ किसानों को भी मिल रहा है. डोंगरगांव इलाके में इन दिनों धान की बुआई का काम तेजी पर है. अधिकतर किसान खेतों में नजर आ रहे हैं. इनमें विशेष रूप से साधनविहीन और भगवान भरोसे खेती करने वाले किसान खोर्रा बोनी में व्यस्त हैं.

किसानों ने किया खेतों की ओर रुख

डोंगरगांव इलाके के किसानों की स्थिति यह है कि स्थानीय स्तर पर जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, वह उसका उपयोग कर तुरंत बोनी के कार्य को निपटाने में लग गए हैं. वहीं एक साथ इस काम में किसानों के जुटने के कारण क्षेत्र में ट्रैक्टर और आधुनिक उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है, जबकि वनांचल क्षेत्रों में अब भी परंपरागत 'नागर' (हल) का उपयोग कर बुआई का काम किया जा रहा है. धान की फसल को किसान प्रमुखता से लेते हैं.

सांसद चुन्नी लाल साहू ने की खेत की जुताई, खुद को बताया किसान का बेटा

बुआई-जुताई के काम में जुटा परिवार

धान की बुआई को लेकर उमरवाही के किसानों ने बताया कि वे सभी धान की पारंपरिक खेती करते आ रहे हैं. वहीं बोनी के लिए हल का उपयोग करते हैं. किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुतायत में किसान पारंपरिक खेती को महत्व देते हैं, क्योंकि यही उनके जीविकोपार्जन का साधन है. ऐसे में पूरा परिवार खेत में फसल की बुआई से लेकर रखवाली और कटाई में पूरा समय देता है.

धमतरी : बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेती बढ़िया होने की जगी उम्मीदें

बच्चे सीख रहे किसानी के गुर

वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में खेतों में बुआई का काम शुरू हो गया है. इस काम में लगे किसानों के बच्चे भी खेत पहुंच रहे हैं. जहां वह खेती के गुर सीख रहे हैं. उमरवाही गांव के एक किसान की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक 11वीं और दूसरी 8वीं की पढ़ाई कर रही है, लेकिन वर्तमान में लॉकडॉउन और स्कूल नहीं खुलने के कारण वह वर्चुअल क्लास के साथ-साथ खेती-किसानी भी सीख रही है. उनके पिता भी उन्हें खेती की बारीकियां सीखा रहे हैं.

farmers-of-rajnandgaon-are-sowing-paddy-in-field
खेती सीख रही बेटी

किसानी के पारंपरिक उपकरणों की हो रही मरम्मत

मानसून की दस्तक के बाद लगभग सभी किसानों ने खेतों में खरीफ फसलों को लेकर कामकाज शुरू कर दिया है. वहीं कुछ किसान काम शुरू करने से पहले खेती में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की मरम्मत कार्य में लगे हैं, ताकि वह धान की बुआई कर सकें.

farmers-of-rajnandgaon-are-sowing-paddy-in-field
धान की बुआई में आई तेजी

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने इलाके को तरबतर कर दिया है. इससे आम लोगों को तो गर्मी से राहत मिली ही है, इसका लाभ किसानों को भी मिल रहा है. डोंगरगांव इलाके में इन दिनों धान की बुआई का काम तेजी पर है. अधिकतर किसान खेतों में नजर आ रहे हैं. इनमें विशेष रूप से साधनविहीन और भगवान भरोसे खेती करने वाले किसान खोर्रा बोनी में व्यस्त हैं.

किसानों ने किया खेतों की ओर रुख

डोंगरगांव इलाके के किसानों की स्थिति यह है कि स्थानीय स्तर पर जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, वह उसका उपयोग कर तुरंत बोनी के कार्य को निपटाने में लग गए हैं. वहीं एक साथ इस काम में किसानों के जुटने के कारण क्षेत्र में ट्रैक्टर और आधुनिक उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है, जबकि वनांचल क्षेत्रों में अब भी परंपरागत 'नागर' (हल) का उपयोग कर बुआई का काम किया जा रहा है. धान की फसल को किसान प्रमुखता से लेते हैं.

सांसद चुन्नी लाल साहू ने की खेत की जुताई, खुद को बताया किसान का बेटा

बुआई-जुताई के काम में जुटा परिवार

धान की बुआई को लेकर उमरवाही के किसानों ने बताया कि वे सभी धान की पारंपरिक खेती करते आ रहे हैं. वहीं बोनी के लिए हल का उपयोग करते हैं. किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुतायत में किसान पारंपरिक खेती को महत्व देते हैं, क्योंकि यही उनके जीविकोपार्जन का साधन है. ऐसे में पूरा परिवार खेत में फसल की बुआई से लेकर रखवाली और कटाई में पूरा समय देता है.

धमतरी : बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेती बढ़िया होने की जगी उम्मीदें

बच्चे सीख रहे किसानी के गुर

वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में खेतों में बुआई का काम शुरू हो गया है. इस काम में लगे किसानों के बच्चे भी खेत पहुंच रहे हैं. जहां वह खेती के गुर सीख रहे हैं. उमरवाही गांव के एक किसान की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक 11वीं और दूसरी 8वीं की पढ़ाई कर रही है, लेकिन वर्तमान में लॉकडॉउन और स्कूल नहीं खुलने के कारण वह वर्चुअल क्लास के साथ-साथ खेती-किसानी भी सीख रही है. उनके पिता भी उन्हें खेती की बारीकियां सीखा रहे हैं.

farmers-of-rajnandgaon-are-sowing-paddy-in-field
खेती सीख रही बेटी

किसानी के पारंपरिक उपकरणों की हो रही मरम्मत

मानसून की दस्तक के बाद लगभग सभी किसानों ने खेतों में खरीफ फसलों को लेकर कामकाज शुरू कर दिया है. वहीं कुछ किसान काम शुरू करने से पहले खेती में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की मरम्मत कार्य में लगे हैं, ताकि वह धान की बुआई कर सकें.

farmers-of-rajnandgaon-are-sowing-paddy-in-field
धान की बुआई में आई तेजी
Last Updated : Jun 19, 2020, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.