राजनांदगांव: इस साल किसानों ने अच्छी बारिश की उम्मीद लगाई थी, लेकिन मौसम ने किसानों को धोखा दे दिया. किसान बारिश की सम्सया से तो पहले से परेशान थे लेकिन उन्हें दूसरा झटका तब लगा जब बिजली कंपनी की ओर से पावर सप्लाई में कटौती की जाने लगी. इसे लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में किसान बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे और बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की.
लंबे समय से खैरागढ़, घुमका और जालबांधा इलाके के किसानों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सावन के महीने में भी बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसकी वजह से किसान पंप के भरोसे धान की फसल को सींचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.
पढ़ें- SPECIAL: धान के हाइब्रीड बीज ने फेरा उम्मीदों पर पानी, किसानों की 75 फीसदी फसल बर्बाद
किसान करेंगे आंदोलन
किसानों का कहना है कि बिजली सप्लाई न होने से सिंचाई भी अच्छे से नहीं हो पा रही है. इस मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचकर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द बिजली कंपनी आपूर्ति सही नहीं करता और लो वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे.
किसान हितैषी होने का केवल दिखावा
इस केस में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का कहना है कि राज्य की भूपेश सरकार केवल किसान हितैषी होने का दिखावा करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. वर्तमान में किसानों के सामने सिंचाई का बड़ा संकट खड़ा हुआ है. इसके बावजूद बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही है. इससे किसानों को लगातार लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस कारण किसानों में आक्रोश है और अगर समय रहते व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया, तो वे किसानों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.