राजनांदगांव : किसान की जमीन को दबाव पूर्वक रजिस्ट्री कराए जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता घनश्याम सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला किसान की जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा हुआ है.
बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन की वजह से किसान पर जमीन रजिस्ट्री कराने का दबाव था. रजिस्ट्री के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया इसके चलते किसान ने आत्महत्या कर ली. ग्राम कोपेडीह के रहने वाले किसान जैन सिंह ने पैसों से जुड़े लेन-देन के मामले में अपनी जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद जान दे दी.
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसमें एक आरोपी कांग्रेस शहर महिला कांग्रेस की सचिव रोशनी सिन्हा का पति पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम सिन्हा है, दूसरा आरोपी अजय चोपड़ा है और तीसरा आरोपी आरबी कुरैशी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेत्री रोशनी का पति डॉ. घनश्याम सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं बाकी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.