ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना से 11 साल के मासूम की मौत

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 10:19 AM IST

बुधवार को राजनांदगांव में 914 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप है. विभाग ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. वहीं अब ये वायरस ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है.

11-year-old dead from Corona
कोरोना से 11 साल के मासूम की मौत

राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शंकरपुर में 11 साल के मासूम की मौत हो गई, साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 244 पहुंच चुका है. वहीं बुधवार को जिले भर से 914 संक्रमित मरीज मिले हैं.

लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से बुधवार को रिकॉर्ड 914 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले का यह आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 2 दिनों में 547 और 1 हजार 29 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

बुधवार को 914 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को विभाग ने तकरीबन 5 हजार सैंपल लिए थे, इनमें से 914 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को 161 मरीज संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा मंगलवार को 6 मौतें भी हुई हैं.

वायरस ने विभाग की बढ़ाई चिंता

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चिंता गहरी हो गई है. लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक, 2 हाजर 407 सैंपल मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए गए थे. इनमें 709 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.

जशपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

स्वास्थ्य विभाग का प्रयास

जिले में अब तक 27 हजार 67 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 650 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 173 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 244 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 320 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 594 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 914 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

वैक्सीन लगाने पर जोर

CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निःशुल्क है. इसके साथ ही जिले के 9 अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन शुल्क लेकर लगाई जा रही है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं.

कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक और कैसे बरतें सावधानी ?

गाइडलाइन का पालन

ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरह से खतरे की घंटी है. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना होगा, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. डोंगरगांव में 59, डोंगरगढ़ में 128, खैरागढ़ में 105, अंबागढ़ चौकी में 24, मोहला में 17 मानपुर में 10, छुरिया में 65, छुईखदान में 121 राजनांदगांव ग्रामीण में 58 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शंकरपुर में 11 साल के मासूम की मौत हो गई, साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 244 पहुंच चुका है. वहीं बुधवार को जिले भर से 914 संक्रमित मरीज मिले हैं.

लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से बुधवार को रिकॉर्ड 914 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले का यह आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 2 दिनों में 547 और 1 हजार 29 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

बुधवार को 914 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को विभाग ने तकरीबन 5 हजार सैंपल लिए थे, इनमें से 914 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को 161 मरीज संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा मंगलवार को 6 मौतें भी हुई हैं.

वायरस ने विभाग की बढ़ाई चिंता

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चिंता गहरी हो गई है. लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक, 2 हाजर 407 सैंपल मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए गए थे. इनमें 709 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.

जशपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

स्वास्थ्य विभाग का प्रयास

जिले में अब तक 27 हजार 67 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 650 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 173 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 244 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 320 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 594 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 914 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

वैक्सीन लगाने पर जोर

CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निःशुल्क है. इसके साथ ही जिले के 9 अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन शुल्क लेकर लगाई जा रही है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं.

कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक और कैसे बरतें सावधानी ?

गाइडलाइन का पालन

ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरह से खतरे की घंटी है. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना होगा, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. डोंगरगांव में 59, डोंगरगढ़ में 128, खैरागढ़ में 105, अंबागढ़ चौकी में 24, मोहला में 17 मानपुर में 10, छुरिया में 65, छुईखदान में 121 राजनांदगांव ग्रामीण में 58 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

Last Updated : Apr 8, 2021, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.