राजनांदगांव: मामूली विवाद में एक भाई ने अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला बकरकट्टा के पास सरोधी गांव का है. 2 भाइयों के बीच मुर्गा खाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अजीत मरकाम और मजीत मरकाम के बीच दोपहर करीब 12 बजे से विवाद शुरू हुआ था. लड़ाई में बीचबचाव के लिए पड़ोसी भी पहुंचे, लेकिन दोनों शांत नहीं हुए. लड़ाई बढ़ने के बाद दोनों भाई घर से बाहर मोहल्ले में साबके सामने लड़ने लगे. लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया.
पढ़ें: राजनांदगांव: बंदरों के बीच खूनी जंग, 1 घायल का वनविभाग ने किया रेस्क्यू
परिजन घर पहुंचे तो हुआ खुलासा
शाम के करीब 5 बजे माता-पिता समलिया और भगवंतीन बाई जंगल से हर्रा तोड़कर घर पहुंचे. मजीत घर में बेहोश पड़ा था. पिता समलिया ने सरपंच और गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ट्रैक्टर से मजीत को इलाज के लिए बकरकट्टा ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद बकरकट्टा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रविवार को पुलिस ने आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजीत ने लात-घूंसे से ही पीट-पीटकर अपने छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद वो वहां से फरार हो गया था. न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है.