राजनांदगांव/खैरागढ़: लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. कॉलेज की परीक्षा अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इधर स्कूलों का नया शिक्षण सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से नए सत्र को दो महीने आगे बढ़ाने की चर्चा चल रही है. ऐसे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, इसके लिए राज्य शासन पढ़ई तुंहर दुआर नाम के वेब पोर्टल से ऑनलाइन क्लासेज़ का संचालन कर रही है. अब योजना को और सफल बनाने के लिए इसमें रजिस्टर्ड शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और इसमें विद्यार्थियों को जोड़कर उन्हें होमवर्क दे रहे हैं, साथ ही पढ़ाई करवा रहे हैं.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश : ट्राईसाइकिल से ही घर के लिए निकल पड़ा इत्र विक्रेता
पढ़ाई की ऑनलाइन डालेंगे वीडियो
इसके तहत शिक्षक अपने-अपने विषय की ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे. वहीं उसका वीडियो बनाकर ग्रुप में भी डालेंगे. इस तरह बच्चों को समझने और पढ़ने सहूलियत होगी. इसके अलावा होम वर्क व्हाट्सएप में भेजे जाएंगे. होमवर्क को जांच कर शिक्षक कमेंट भी कर सकते हैं.
यहां शुरू हो चुकी है ऑनलाइन पढ़ाई
खैरागढ़ ब्लॉक में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करते हुए पिपरिया संकुल में वर्चुअल कक्षा का निर्माण किया गया है. शिक्षक व्हाट्सएप के जरिए होमवर्क दे रहे हैं. प्राथमिक और माशा कोहकबोड़, प्राशा मुहडबरी, प्राशा दिलीपुर, हायर सेकंडरी कामठा में पढ़ाई शुरू की जा चुकी है. शीघ्र ही सभी 18 संकुलों और हाईस्कूल/हायरसेकंडरी स्कूलों में कम से कम एक वर्चुअल कक्षा का संचालन करने प्रयास किया जा रहा है.