ETV Bharat / state

Drawing competition in Rajnandgaon:राजनांदगांव में राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग ग्रेड परीक्षा का आयोजन, प्रदेश भर के सैंकड़ों स्टूडेंट ने लिया हिस्सा - National level drawing grade examination

Drawing competition in Rajnandgaon:राजनांदगांव के स्टेट स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया. यहां प्रदेश भर के सैंकड़ों स्टूडेंट ने हिस्सा लिया. ये स्कूल पूरे प्रदेश भर का इकलौता सेंटर है, जहां इस परीक्षा का आयोजन होता है.

Rajnandgaon State School
राजनांदगांव में राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग ग्रेड परीक्षा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:37 PM IST

राजनांदगांव में राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग ग्रेड परीक्षा

राजनांदगांव: शहर के स्टेट स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइंग ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया. यहां प्रदेश भर से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. स्टेट स्कूल में दो ग्रेड में परीक्षा का आयोजन किया गया था. शनिवार को दूसरे ग्रेड की परीक्षा थी. बताया जा रहा है कि पिछले 80 सालों से ये परीक्षा आयोजित की जाती है.

दो ग्रेड में आयोजित होती है परीक्षा: इसे लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील भागवत ने बताया कि, "यह ड्राइंग ग्रेड परीक्षा है, जो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई है. ये परीक्षा 80 सालों से संचालित की जा रही है. जेजे ऑफ आर्ट बॉम्बे बोर्ड की ओर से ये संचालित किया जाता है. हर साल जुलाई माह में इसके फॉर्म भरे जाते हैं. सितंबर लास्ट वीक में और अक्टूबर फर्स्ट वीक में इसके एग्जाम होते हैं. दो ग्रेड में यह परीक्षा आयोजित की जाती है. पहले ग्रेड की परीक्षा पास करने वाले को ही दूसरे ग्रेड की परीक्षा में बैठने का मौके दिया जाता है. इसमें प्रदेश भर के सभी जगह से बच्चे आते हैं."

अलग-अलग तरीके से ड्राइंग की है. वृक्षारोपण और अन्य चीजें इसमें शामिल थी. एग्जाम देकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह परीक्षा बच्चों के फ्यूचर के लिए अच्छी है. ड्राइंग के क्षेत्र में हम करियर बनाने की सोच रहे हैं.- परीक्षार्थी

Dahi Handi Competition: रामानुजगंज में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, दुर्गा वाहिनी ने भी किया शक्ति प्रदर्शन
Dahi Handi Competition In Korba: कोरबा में दहीहांडी प्रतियोगिता, बजरंगी भाईजान आमापाली सक्ती ने हासिल किया पहला स्थान
Dahi Handi At Raipur: रायपुर में दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान 40 फीट की ऊंचाई पर फंसा गोविंदा, लोगों की फूली सांसे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव स्टेट स्कूल ही इसका एकमात्र सेंटर है. यहीं परीक्षा आयोजित की जाती है. अलग-अलग जिलों से परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं. इस परीक्षा में एज ग्रुप ओपन रखा गया है. इसमें परीक्षार्थी का किसी न किसी कला केंद्र से जुड़ा होना आवश्यक है.

राजनांदगांव में राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग ग्रेड परीक्षा

राजनांदगांव: शहर के स्टेट स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइंग ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया. यहां प्रदेश भर से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. स्टेट स्कूल में दो ग्रेड में परीक्षा का आयोजन किया गया था. शनिवार को दूसरे ग्रेड की परीक्षा थी. बताया जा रहा है कि पिछले 80 सालों से ये परीक्षा आयोजित की जाती है.

दो ग्रेड में आयोजित होती है परीक्षा: इसे लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील भागवत ने बताया कि, "यह ड्राइंग ग्रेड परीक्षा है, जो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई है. ये परीक्षा 80 सालों से संचालित की जा रही है. जेजे ऑफ आर्ट बॉम्बे बोर्ड की ओर से ये संचालित किया जाता है. हर साल जुलाई माह में इसके फॉर्म भरे जाते हैं. सितंबर लास्ट वीक में और अक्टूबर फर्स्ट वीक में इसके एग्जाम होते हैं. दो ग्रेड में यह परीक्षा आयोजित की जाती है. पहले ग्रेड की परीक्षा पास करने वाले को ही दूसरे ग्रेड की परीक्षा में बैठने का मौके दिया जाता है. इसमें प्रदेश भर के सभी जगह से बच्चे आते हैं."

अलग-अलग तरीके से ड्राइंग की है. वृक्षारोपण और अन्य चीजें इसमें शामिल थी. एग्जाम देकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह परीक्षा बच्चों के फ्यूचर के लिए अच्छी है. ड्राइंग के क्षेत्र में हम करियर बनाने की सोच रहे हैं.- परीक्षार्थी

Dahi Handi Competition: रामानुजगंज में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, दुर्गा वाहिनी ने भी किया शक्ति प्रदर्शन
Dahi Handi Competition In Korba: कोरबा में दहीहांडी प्रतियोगिता, बजरंगी भाईजान आमापाली सक्ती ने हासिल किया पहला स्थान
Dahi Handi At Raipur: रायपुर में दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान 40 फीट की ऊंचाई पर फंसा गोविंदा, लोगों की फूली सांसे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव स्टेट स्कूल ही इसका एकमात्र सेंटर है. यहीं परीक्षा आयोजित की जाती है. अलग-अलग जिलों से परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं. इस परीक्षा में एज ग्रुप ओपन रखा गया है. इसमें परीक्षार्थी का किसी न किसी कला केंद्र से जुड़ा होना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.