ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा - Scheduled Caste Authority Chairman Bhuneshwar Baghel

डोंगरगढ़ विधायक (Dongargarh MLA Bhuneshwar Baghel) और अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ब्लॉक के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक कोविड-19 अस्पताल भी पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं भी बताई. जिसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.

Dongargarh MLA Bhuneshwar Baghel
डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:21 PM IST

खैरागढ़: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल बुधवार को ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंचे. विधायक ने गांवों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक बघेल खैरागढ़ सिविल अस्पताल भी पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा कर सुविधाओं और संसाधनों की कमी को जाना. साथ ही पॉलिटेक्निक स्थित 60 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर मरीजों के लिए सब्जियां दी. कोरोना वारियर्स और मरीजों को मास्क दिया. विधायक को अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताई, जिसे दूर करने का आश्वासन दिया.

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी ऑफलाइन

खैरागढ़ को मिलेगा नया एम्बुलेंस
खैरागढ़ को एक और नया एम्बुलेंस मिलेगा. संक्रमण काल में बेहद आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति कराने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से उनका हाल जाना. उनके साथ मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू और जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीएस परिहार, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. शिल्पी सिंह मौजूद थे.

कोरोना जांच डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर 7 लैब को नोटिस


ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचे विधायक
खैरागढ़ के बाद विधायक पांडादाह स्वास्थ्य केंद्र और मुढ़ीपार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इसके बाद ग्राम खपरी सिरदार और भंडारपुर पहुंचकर नागरिकों और कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे टीम से मुलाकात की. विधायक ने टीकाकरण अभियान को लेकर प्रेरित किया. जांच किट की कमी को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मौके पर ही फोन से चर्चा की.

खैरागढ़: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल बुधवार को ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंचे. विधायक ने गांवों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक बघेल खैरागढ़ सिविल अस्पताल भी पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा कर सुविधाओं और संसाधनों की कमी को जाना. साथ ही पॉलिटेक्निक स्थित 60 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर मरीजों के लिए सब्जियां दी. कोरोना वारियर्स और मरीजों को मास्क दिया. विधायक को अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताई, जिसे दूर करने का आश्वासन दिया.

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी ऑफलाइन

खैरागढ़ को मिलेगा नया एम्बुलेंस
खैरागढ़ को एक और नया एम्बुलेंस मिलेगा. संक्रमण काल में बेहद आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति कराने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से उनका हाल जाना. उनके साथ मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू और जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीएस परिहार, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. शिल्पी सिंह मौजूद थे.

कोरोना जांच डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर 7 लैब को नोटिस


ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचे विधायक
खैरागढ़ के बाद विधायक पांडादाह स्वास्थ्य केंद्र और मुढ़ीपार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इसके बाद ग्राम खपरी सिरदार और भंडारपुर पहुंचकर नागरिकों और कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे टीम से मुलाकात की. विधायक ने टीकाकरण अभियान को लेकर प्रेरित किया. जांच किट की कमी को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मौके पर ही फोन से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.