ETV Bharat / state

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पाए गए कोरोना पॉजिटिव, CMHO ने की पुष्टि

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:52 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना अब नेताओं को भी गिरफ्त में लेता जा रहा है. प्रदेश में डोंगरगांव से ऐसा पहला मामला सामने आया है. यहां डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

MLA Daleshwar Sahu found corona positive
विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. विधायक साहू से संपर्क में आए राजनीतिक लोगों में अब हड़कंप मच गया है. जिले में सोमवार को कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधायक लंबे समय से लगातार लोगों के संपर्क में रहे हैं इस कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि विधायक दलेश्वर साहू सहित पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है. स्वास्थ्य महकमे ने अलग-अलग टीम गठित की है जो मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हुए हैं.

सोमवार को जिले में एक बार फिर एक साथ 15 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. बड़ी बात यह है कि डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू भी संक्रमित हो चुके हैं. विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-राजनांदगांव: कोरोना वॉरियर्स सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 171 पहुंची संख्या

जिले में कुल 186 मरीज

स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच चुकी है. सोमवार को 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज खैरागढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव, अंबागढ़ चौकी, मोहला ब्लॉक से हैं. सिर्फ राजनांदगांव शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच चुकी है. सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीज भी शहर के लखोली इलाके के हैं.

राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. विधायक साहू से संपर्क में आए राजनीतिक लोगों में अब हड़कंप मच गया है. जिले में सोमवार को कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधायक लंबे समय से लगातार लोगों के संपर्क में रहे हैं इस कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि विधायक दलेश्वर साहू सहित पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है. स्वास्थ्य महकमे ने अलग-अलग टीम गठित की है जो मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हुए हैं.

सोमवार को जिले में एक बार फिर एक साथ 15 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. बड़ी बात यह है कि डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू भी संक्रमित हो चुके हैं. विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-राजनांदगांव: कोरोना वॉरियर्स सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 171 पहुंची संख्या

जिले में कुल 186 मरीज

स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच चुकी है. सोमवार को 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज खैरागढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव, अंबागढ़ चौकी, मोहला ब्लॉक से हैं. सिर्फ राजनांदगांव शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच चुकी है. सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीज भी शहर के लखोली इलाके के हैं.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.