ETV Bharat / state

राहत देने के लिए बनाया गया डिवाइडर बना मुसीबत, आए दिन हो रहे हादसे - राजनांदगांव की खबर

स्टेट हाईवे पर बेतरतीब बना डिवाइडर वाहन चालकों और पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है. वहीं नगर पंचायत के लिए यह वसूली का जरिया है. बार-बार हो रहे हादसों के बावजूद स्थानीय प्रशासन जानबूझकर मूकदर्शक बना हुआ है.

road accident
डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:08 PM IST

राजनांदगांव: नगर के स्टेट हाईवे में बेतरतीब बना डिवाइडर वाहन चालकों और पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. बेतरतीब बने इस डिवाइडर की वजह से आए दिन लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर पंचायत के लिए यह वसूली का जरिया है. बार-बार हो रहे हादसों के बावजूद स्थानीय प्रशासन पंचायत इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

road accident
डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक कई साल पहले बने इस डिवाइडर की वजह से आए दिन सड़कों में कोई न कोई हादसे होते रहते हैं. साथ ही मार्ग से होकर जाने वाले लोगों को कई दिक्कत का भी सामना करता पड़ता है. गांववालों का कहना है कि इस मामले में लगातार शासन प्रशासन को चेताने के साथ ही सुझाव दिए गए, बावजूद इसके मामले में आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़े: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसे में जिंदा जले 4 लोग

बता दें कि, हाल ही में 10 दिनों के अंदर लगातार पांच सड़क हादसे हो चुके हैं. नर्सरी के पास सोमवार रात एक ट्रक डिवाइडर में चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहले भी मेडाडोर, कार,ट्रैक्टर सहित कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए हैं और जानमाल की हानि हुई है. संकेतक विहीन डिवाइडर का प्रारंभ स्थल अब डेंजर जोन बन गया है. इस स्थल पर बार-बार हो रहे हादसे की जानकारी नगरीय प्रशासन को है. इस मामले में ना तो अब तक नगर पंचायत ने ध्यान दिया है और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है.

वसूली का जरिया बना डिवाइडर

नगर के स्टेट हाईवे में बना डिवाइडर कम ऊंचाई, जगह-जगह से कट होने और किसी तरह का संकेतक नहीं होने की वजह से खतरनाक हो चुका है. वहीं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहरी वाहन चालकों को रात में डिवाइडर का आभास भी नहीं होता और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. पहले ही काफी नुकसान झेल चुके दुर्घटनाग्रस्त वाहन के मालिक से स्थानीय नगर पंचायत में जुर्माना भी जमा करवाया जाता है.

राजनांदगांव: नगर के स्टेट हाईवे में बेतरतीब बना डिवाइडर वाहन चालकों और पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. बेतरतीब बने इस डिवाइडर की वजह से आए दिन लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर पंचायत के लिए यह वसूली का जरिया है. बार-बार हो रहे हादसों के बावजूद स्थानीय प्रशासन पंचायत इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

road accident
डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक कई साल पहले बने इस डिवाइडर की वजह से आए दिन सड़कों में कोई न कोई हादसे होते रहते हैं. साथ ही मार्ग से होकर जाने वाले लोगों को कई दिक्कत का भी सामना करता पड़ता है. गांववालों का कहना है कि इस मामले में लगातार शासन प्रशासन को चेताने के साथ ही सुझाव दिए गए, बावजूद इसके मामले में आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़े: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसे में जिंदा जले 4 लोग

बता दें कि, हाल ही में 10 दिनों के अंदर लगातार पांच सड़क हादसे हो चुके हैं. नर्सरी के पास सोमवार रात एक ट्रक डिवाइडर में चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहले भी मेडाडोर, कार,ट्रैक्टर सहित कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए हैं और जानमाल की हानि हुई है. संकेतक विहीन डिवाइडर का प्रारंभ स्थल अब डेंजर जोन बन गया है. इस स्थल पर बार-बार हो रहे हादसे की जानकारी नगरीय प्रशासन को है. इस मामले में ना तो अब तक नगर पंचायत ने ध्यान दिया है और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है.

वसूली का जरिया बना डिवाइडर

नगर के स्टेट हाईवे में बना डिवाइडर कम ऊंचाई, जगह-जगह से कट होने और किसी तरह का संकेतक नहीं होने की वजह से खतरनाक हो चुका है. वहीं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहरी वाहन चालकों को रात में डिवाइडर का आभास भी नहीं होता और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. पहले ही काफी नुकसान झेल चुके दुर्घटनाग्रस्त वाहन के मालिक से स्थानीय नगर पंचायत में जुर्माना भी जमा करवाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.