राजनांदगांवः शहर के गायत्री स्कूल के 12वीं क्लास में पढ़ने करने वाले दीपांशु खोबरागड़े ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है. खोबरागडे ने इस प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था. यह प्रतियोगिता कोलकाता के गिरीश पार्क में आयोजित किया गया था.
प्रतियोगिता के लिए 13 राज्यों सहित छत्तीसगढ़ की टीम ने भाग लिया था. इसमें छत्तीसगढ़ टीम से 86 खिलाड़ी शामिल हुए. इसमें राजनांदगांव से 3 लड़के और 1 लड़की खिलाड़ी शामिल हुए. छत्तीसगढ़ ने इस प्रतियोगिता में कुल 16 गोल्ड 25 सिल्वर और 35 कांस्य पदक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
पहली बार में हासिल किया 'गोल्ड मेडल'
दीपांशु ने इस प्रतियोगिता से अपना पहला ओपन नेशनल ताइक्वांडो खेला और पहली बार में ही गोल्ड हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 1 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे. वह खुद ही इस खेल की ओर आकर्षित होकर कोच तेजस राहुल के अंदर प्रैक्टिस कर रहे थे. पहली बार ही में ही वे गोल्ड हासिल किए हैं. इसके पहले योगमुंडो राज्य स्तरीय खेल में सिल्वर मेडल हासिल किए थे.