ETV Bharat / state

देवव्रत सिंह के बच्चों की सौतेली मां के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस : गाड़ी की चाबी छीन घर में लगा देती हैं ताला, देती हैं धमकियां - chhattisgarh latest update news

खैरागढ़ रियासत के राजा व विधायक रहे देवव्रत सिंह (Devvrat Singh) के बच्चों ने अपनी सौतेली मां पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. स्व सिंह के बेटे-बेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह सार्वजनिक किया है कि उनकी सौतेली मां उनके घर में ताले जड़ देती हैं...

Devvrat Singh Children held press conference against step mother
देवव्रत सिंह के बच्चों की सौतेली मां के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 10:16 PM IST

राजनांदगांव : अभी तक आपने कई मामलों में प्रेस कांफ्रेंस करते लोगों को देखा और सुना होगा. लेकिन राजनांदगांव में पहली बार ऐसा हुआ कि मां से प्रताड़ित बच्चों ने उसके खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस (Devvrat Singh Children held press conference against step mother ) कर मामले को सार्वजनिक किया है. मामला खैरागढ़ रियासत के राजा और विधायक रह चुके स्व देवव्रत सिंह के बच्चों से जुड़ा है. दोनों बच्चों ने अपनी सौतेली मां विभा सिंह पर उनके साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया कि विभा सिंह ने यह धमकी दी है कि बगैर उनकी मर्जी के उस घर में कोई भी आ-जा नहीं सकता है.

खैरागढ़ रियासत में घमासान

घर में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को मिलता है प्रश्रय

दोनों बच्चों ने संयुक्त रूप से कहा कि विभा सिंह हमें हर तरीके से परेशान कर रही हैं. हमारे घरों में ताले लगा दिये जा रहे हैं. हमारी गाड़ियों की चाबी छीनी जा रही है. हमें धमकी दी जा रही है. बच्चों ने कहा कि विभा सिंह घर में गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को प्रश्रय देती हैं और हमें धमकाती हैं. बच्चों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

सोशल मीडिया पर आ चुका है विधायक का पत्नी से बातचीत का ऑडियो

विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद उनका अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह (Devvrat Singh second wife Vibha Singh) से विवाद का मामला भी उजागर हो रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक देवव्रत सिंह द्वारा पत्नी विभा सिंह के खिलाफ थाने में की गई शिकायत और उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. इस ऑडियो में देवव्रत सिंह ने विभा सिंह द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की बात कही है. अब स्व सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह और पुत्र आर्यव्रत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर विभा सिंह द्वारा उन्हें भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है.

शिकायत में विभा सिंह के ब्वॉय फ्रेंड का विधायक ने किया था जिक्र

पत्नी विभा सिंह से विवाद के चलते दिवंगत विधायक ने थाने में शिकायत की थी. पत्नी विभा सिंह पर पारिवारिक सोने के आभूषण और रुपयों के लिए परेशान करने की बात कही थी. वहीं वायरल ऑडियो में विभा सिंह ने तलाक लेने से पहले घर और गाड़ी खरीदने की डिमांड की है. विधायक ने शिकायत में अपनी पत्नी के किसी पुरुष मित्र का जिक्र भी किया था. साथ ही विभा सिंह द्वारा धोखा देकर शादी करने की बात भी लिखी थी.

बच्चों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह के कई ऑडियो उनके पास हैं. परिवारिक प्रतिष्ठा को देखते हुए वे सभी ऑडियो वायरल नहीं कर रहे हैं. विभा सिंह की प्रताड़ना के कारण उनके पिता पूरी तरह टूट चुके थे. वे काफी परेशान और चिंतित रहते थे. इसी वजह से उनकी मौत हुई है. बच्चों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. वहीं शासन-प्रशासन से अपनी सुरक्षा और अपने लिए न्याय की मांग की है.

राजनांदगांव : अभी तक आपने कई मामलों में प्रेस कांफ्रेंस करते लोगों को देखा और सुना होगा. लेकिन राजनांदगांव में पहली बार ऐसा हुआ कि मां से प्रताड़ित बच्चों ने उसके खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस (Devvrat Singh Children held press conference against step mother ) कर मामले को सार्वजनिक किया है. मामला खैरागढ़ रियासत के राजा और विधायक रह चुके स्व देवव्रत सिंह के बच्चों से जुड़ा है. दोनों बच्चों ने अपनी सौतेली मां विभा सिंह पर उनके साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया कि विभा सिंह ने यह धमकी दी है कि बगैर उनकी मर्जी के उस घर में कोई भी आ-जा नहीं सकता है.

खैरागढ़ रियासत में घमासान

घर में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को मिलता है प्रश्रय

दोनों बच्चों ने संयुक्त रूप से कहा कि विभा सिंह हमें हर तरीके से परेशान कर रही हैं. हमारे घरों में ताले लगा दिये जा रहे हैं. हमारी गाड़ियों की चाबी छीनी जा रही है. हमें धमकी दी जा रही है. बच्चों ने कहा कि विभा सिंह घर में गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को प्रश्रय देती हैं और हमें धमकाती हैं. बच्चों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

सोशल मीडिया पर आ चुका है विधायक का पत्नी से बातचीत का ऑडियो

विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद उनका अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह (Devvrat Singh second wife Vibha Singh) से विवाद का मामला भी उजागर हो रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक देवव्रत सिंह द्वारा पत्नी विभा सिंह के खिलाफ थाने में की गई शिकायत और उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. इस ऑडियो में देवव्रत सिंह ने विभा सिंह द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की बात कही है. अब स्व सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह और पुत्र आर्यव्रत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर विभा सिंह द्वारा उन्हें भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है.

शिकायत में विभा सिंह के ब्वॉय फ्रेंड का विधायक ने किया था जिक्र

पत्नी विभा सिंह से विवाद के चलते दिवंगत विधायक ने थाने में शिकायत की थी. पत्नी विभा सिंह पर पारिवारिक सोने के आभूषण और रुपयों के लिए परेशान करने की बात कही थी. वहीं वायरल ऑडियो में विभा सिंह ने तलाक लेने से पहले घर और गाड़ी खरीदने की डिमांड की है. विधायक ने शिकायत में अपनी पत्नी के किसी पुरुष मित्र का जिक्र भी किया था. साथ ही विभा सिंह द्वारा धोखा देकर शादी करने की बात भी लिखी थी.

बच्चों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह के कई ऑडियो उनके पास हैं. परिवारिक प्रतिष्ठा को देखते हुए वे सभी ऑडियो वायरल नहीं कर रहे हैं. विभा सिंह की प्रताड़ना के कारण उनके पिता पूरी तरह टूट चुके थे. वे काफी परेशान और चिंतित रहते थे. इसी वजह से उनकी मौत हुई है. बच्चों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. वहीं शासन-प्रशासन से अपनी सुरक्षा और अपने लिए न्याय की मांग की है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.