राजनांदगांव: जिले में लगातार संक्रमण दर में कमी आ रही है. जिले में अब 200 से कम मरीज ही मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने से जिला प्रशासन को भी अब राहत मिली है. कोविड-19 सेंटर में अब गिनती के मरीज मिलने लगे हैं.
अब तक 55 हजार से अधिक मरीज मिले
जिले में अब तक 55000 से अधिक मरीजों की पहचान की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन और RTPCR टेस्ट के जरिए ऐसे मरीजों की जांच कर इन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राजनांदगांव जिले में 55408 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. जिसमें 50769 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 7,664 नए मरीज, 129 की मौत
कोविड-19 सेंटरो में कम हुई भीड़
जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद कोविड-19 सेंटरों में अब भीड़ कम होने लगी है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 160 मरीजों का उपचार चल रहा है. वही एकलव्य हॉस्टल में 104 मरीज भर्ती बताए जा रहे हैं. अन्य सेंटरों में 11 से 30 मरीज भर्ती हैं.
संक्रमण वाले क्षेत्र में ज्यादा ध्यान
इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि वर्तमान में संक्रमण दर में काफी कमी आई है. रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. मरीजों को अब बेड और अन्य सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है. जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज मिल रहे हैं वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.