ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लगातार तीसरे दिन 3 संक्रमितों की मौत, लोगों में मचा हड़कंप - राजनांदगांव की ताजा खबरें

राजनांदगांव में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग बढ़ते मौत की संख्या से चिंतित है. ममता नगर निवासी अधेड़ की मौत के बाद लोगों में डर का माहौल था, जिसके बाद तीन और लोगों की मौत होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया.

rajnandgaon corona cases
फाइल
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:33 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात 52 मरीज संक्रमित मिले थे. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एम्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है. एम्स में भर्ती किए गए 2 मरीजों की मौत गुरुवार को हुई थी. इसके बाद शुक्रवार देर रात ममता नगर निवासी एक अधेड़ की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है. शनिवार को शहर के तीन संक्रमित मरीजों की मौत होने की पुष्टि सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने की है. इनमें दो इंदिरा नगर के रहने वाले हैं और एक दीनदयाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

death from corona virus in rajnandgaon
जिला चिकित्सालय राजनांदगांव

इसके पहले भी जिले से कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 2 दिन पहले ही कैलाश नगर निवासी एक युवती और लालबाग के रहने वाले एक युवक की मौत कोरोना से होने के बाद जिले में दहशत का माहौल बन गया है. ममता नगर निवासी अधेड़ की मौत के बाद लोगों में डर का माहौल था, जिसके बाद तीन और लोगों की मौत होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया.

राजनांदगांव में कोरोना से 19 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 1 हजार 916 केस आ चुके हैं. इनमें 1 हजार 411 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 496 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तीन लोगों की मौत और होने से आंकड़ा 19 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. लगातार मौत के आंकड़ें बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है.

पढ़ें- राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में ही भगवान ने किया नौकाविहार

मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर हो गया है. CMHO मिथिलेश चौधरी ने अपील की है कि लोग कोरोना से बचने के प्रोटोकॉल का पालन करें. घर से बेहद जरूरी हो तभी निकलें और मास्क अनिवार्य रूप से पहनें. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी खांसी के लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दें और अपनी जांच कराएं. उन्होंने बताया कि लोगों के लिए जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें आसानी से जांच कराया जा सकता है.

राजनांदगांव: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात 52 मरीज संक्रमित मिले थे. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एम्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है. एम्स में भर्ती किए गए 2 मरीजों की मौत गुरुवार को हुई थी. इसके बाद शुक्रवार देर रात ममता नगर निवासी एक अधेड़ की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है. शनिवार को शहर के तीन संक्रमित मरीजों की मौत होने की पुष्टि सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने की है. इनमें दो इंदिरा नगर के रहने वाले हैं और एक दीनदयाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

death from corona virus in rajnandgaon
जिला चिकित्सालय राजनांदगांव

इसके पहले भी जिले से कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 2 दिन पहले ही कैलाश नगर निवासी एक युवती और लालबाग के रहने वाले एक युवक की मौत कोरोना से होने के बाद जिले में दहशत का माहौल बन गया है. ममता नगर निवासी अधेड़ की मौत के बाद लोगों में डर का माहौल था, जिसके बाद तीन और लोगों की मौत होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया.

राजनांदगांव में कोरोना से 19 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 1 हजार 916 केस आ चुके हैं. इनमें 1 हजार 411 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 496 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तीन लोगों की मौत और होने से आंकड़ा 19 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. लगातार मौत के आंकड़ें बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है.

पढ़ें- राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में ही भगवान ने किया नौकाविहार

मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर हो गया है. CMHO मिथिलेश चौधरी ने अपील की है कि लोग कोरोना से बचने के प्रोटोकॉल का पालन करें. घर से बेहद जरूरी हो तभी निकलें और मास्क अनिवार्य रूप से पहनें. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी खांसी के लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दें और अपनी जांच कराएं. उन्होंने बताया कि लोगों के लिए जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें आसानी से जांच कराया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.