ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पहले गोली मारकर की पत्नी की हत्या, फिर आरक्षक ने भी कर ली खुदकुशी

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:35 PM IST

नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में जवान ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरक्षक ने पारिवारिक विवाद में वारदात को अंजाम दिया है.

constable-killed-himself-in-rajnandgaon
जवान आत्महत्या

राजनांदगांव: जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में हत्या और आत्महत्या की वारदात सामने आई है. यहां एक आरक्षक ने पहले गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी है, फिर सर्विस रायफल से खुद की भी जान ले ली है. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

आरक्षक ने की खुदकुशी

बताया जा रहा है, पति और पत्नी के बीच में पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि आरक्षक काफी दिनों से तनाव में था. आरक्षक का नाम मुकेश मनहर है. मुकेश ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.

जांच के आदेश
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी सुरेश चौबे ने कहा कि वारदात की जानकारी ली जा रही है. जवान ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मानपुर थाना प्रभारी से ली है. उन्होंने इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने के निर्देश भी दिए हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में एसपी ने सख्ती से जांच करने की बात कही है.

बढ़ रहे जवानों के आत्महत्या के मामले

बता दें, लगातार नक्सल क्षेत्र में जवानों की खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है, नक्सल क्षेत्र में तैनात जवान मानसिक रूप से काफी प्रेशर में रहते हैं. इस कारण वे ऐसे कदम उठा लेते हैं. जवानों में आत्महत्या के बढ़ते मामले को देखते डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के साथ बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की थी और जवानों को लेकर बनाए गए नियम में भी बदलाव किया गया है. डीजीपी ने जवानों की छुट्टी को लेकर जरूरत के मुताबिक छुट्टी देने की भी बात कही थी. इसके अलावा कैंप में खेल और मनोरंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे.

राजनांदगांव: जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में हत्या और आत्महत्या की वारदात सामने आई है. यहां एक आरक्षक ने पहले गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी है, फिर सर्विस रायफल से खुद की भी जान ले ली है. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

आरक्षक ने की खुदकुशी

बताया जा रहा है, पति और पत्नी के बीच में पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि आरक्षक काफी दिनों से तनाव में था. आरक्षक का नाम मुकेश मनहर है. मुकेश ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.

जांच के आदेश
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी सुरेश चौबे ने कहा कि वारदात की जानकारी ली जा रही है. जवान ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मानपुर थाना प्रभारी से ली है. उन्होंने इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने के निर्देश भी दिए हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में एसपी ने सख्ती से जांच करने की बात कही है.

बढ़ रहे जवानों के आत्महत्या के मामले

बता दें, लगातार नक्सल क्षेत्र में जवानों की खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है, नक्सल क्षेत्र में तैनात जवान मानसिक रूप से काफी प्रेशर में रहते हैं. इस कारण वे ऐसे कदम उठा लेते हैं. जवानों में आत्महत्या के बढ़ते मामले को देखते डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के साथ बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की थी और जवानों को लेकर बनाए गए नियम में भी बदलाव किया गया है. डीजीपी ने जवानों की छुट्टी को लेकर जरूरत के मुताबिक छुट्टी देने की भी बात कही थी. इसके अलावा कैंप में खेल और मनोरंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.