राजनांदगांव/डोंगरगांव: डोगरगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की मतगणना समाप्त हो गई है. जहां अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के टिकेश साहू और उपाध्यक्ष पद पर सुयश नाहटा ने जीत हासिल की है.
टिकेश को 13 मत मिले, वहीं बीजेपी के मनीष साहू को 7 मत मिले हैं. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद पर सुयश को 12 मत और बीजेपी के जागेश्वर राजू यदु को 8 वोट मिले हैं.