राजनांदगांव/खैरागढ़: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने बैलगाड़ी में शहर का भ्रमण कर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से जनता को राहत देने की मांग की है.
इस दौरान बैलगाड़ी में लाउडस्पीकर के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने जनता को संबोधित किया. कांग्रेस नेता और पार्षद मनराखन देवांगन ने कहा कि मोदी सरकार के कूटनीतिक रवैये की वजह से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है.
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बीते पंद्रह साल में सबसे कम स्तर पर है. बावजूद इसके मोदी सरकार तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, जिससे आम जनता परेशान है.
पढ़ें: बलौदाबाजार: पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट के विरोध में कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
जेब पर बढ़ा बोझ
कोरोना काल में पहले ही लोग कई तरह की आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ा है.
राहत पैकेज जुमला मात्र
मनराखन देवांगन ने केंद्र सरकार गरीब तबके के लोगों को राहत देने के लिए दिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज को महज जुमला बताया है. उनका कहना है कि सरकार के बड़े पैकेज में छोटे लोगों को कुछ नहीं मिला है.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में आए उछाल को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय प्रदर्शन
कांग्रेस का आरोप है कि मई 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 रुपए प्रति लीटर था, जो पिछले 6 साल में बढ़कर पेट्रोल पर 23.78 रुपए और डीजल पर 28.37 रुपए हो गया है. केवल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी कर सरकार ने बीते 6 सालों में 18 लाख करोड़ रुपए कमाया है. लॉकडाउन के दौरान भी पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पार्षद मनराखन देवांगन सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और रैली निकाली, जो दाऊचौरा से होते हुए पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार बक्शी मार्ग, गोल बाजार से राजीव चौक और अंबेडकर चौक बस स्टैण्ड पहुंची. कांग्रेसियों ने 05 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग के साथ नायब तहसीलदार भूपेंद्र नेताम को ज्ञापन सौंपा.