राजनांदगांव: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में रोजाना तकरीबन 200 केस स्वास्थ्य विभाग को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ाई जा रही है, मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर सुझाव मांगे. कलेक्टर ने व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करने की बात कही है.
राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के आंकड़े धीरे- धीरे बढ़ने लगे हैं. जिले में लगातार संक्रमण की दर को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं. राजनांदगांव में शुक्रवार को 178 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद शासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
26 मार्च के आंकड़े
नए केस | अस्पताल से डिस्चार्ज | होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज | कुल डिस्चार्ज | कुल मौत | शुक्रवार को हुई मौत | कुल एक्टिव केस |
178 | 3 | 14 | 20252 | 196 | 3 | 196 |
राजनांदगांव के बीते 1 हफ्ते के आंकड़े
दिन | नए मरीज | मौत |
25 मार्च | 163 | 02 |
24 मार्च | 126 | 00 |
23 मार्च | 98 | 01 |
22 मार्च | 115 | 00 |
21 मार्च | 28 | 00 |
20 मार्च | 71 | 00 |
19 मार्च | 48 | 01 |
कलेक्टर ने व्यापारियों की ली बैठक
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर के शहर की स्थिति स्पष्ट कर दी है. जिला प्रशासन ने कहा है कि एसिम्टोमैटिक केस के कारण शहर में कोरोना वायरस फैल रहा है. इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द व्यापारियों को शासन से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इस दौरान व्यापारियों के कई सुझाव दिए. कलेक्टर ने इस पर विचार करने की सहमति दी है. बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
सरगुजा में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
पुलिस प्रशासन की भी तैयारी तगड़ी
शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ाई से पेश आएगी. मास्क नहीं लगाने वालों का लगातार चालान काटा जाएगा. इसके साथ ही शहर को 3 हिस्सों में बांटा गया है. कुल 6 डिवीजन बनाए गए है. 4 सेक्टरों में एक प्रभारी डीएसपी को प्रभार सौंपा गया है. पुलिस लगातार संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील कर रही है.
छत्तीसगढ़ में पैर पसारता कोरोना
प्रदेश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 2,665 कोरोना मरीज मिले हैं. 22 कोरोना मरीजों ने अपनी जिंदगी गंवाई है. अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद शासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने सामूहिक होली कार्यक्रम, होलिका दहन पर भी रोक लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मौतों सिलसिला भी जारी है.
कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड
ये जिले बने नए हॉटस्पॉट
- राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
- बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
- सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.
इन जिलों में धारा 144 लागू
- रायपुर
- बिलासपुर
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- कांकेर
- धमतरी
- कोरिया
- जशपुर
- दुर्ग
- बस्तर
- सरगुजा