ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, मुढ़ीपार क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे कलेक्टर - कलेक्टर ने किया निरीक्षण

ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. रविवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे एक प्रवासी व्यक्ति की मौत की खबर के बाद कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया.

Collector inspected Mudhipar Quarantine Center
मुढ़ीपार क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे कलेक्टर
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 1:44 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 9:07 AM IST

राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने रविवार को मुढ़ीपार में क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे एक प्रवासी व्यक्ति की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. बता दें कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा खुद निरीक्षण के लिए मुढ़ीपार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
स्वास्थ्य की जानकारी

कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों से सर्दी, खांसी, बुखार के संबंध में भी जानकारी ली. इसके साथ ही सभी मजदूरों को जल्द ही मनरेगा के तहत काम दिलाने की बात कही है. मजदूरों ने कलेक्टर को बताया कि सभी मजदूर गुजरात से लौटे हैं. सभी मजदूर वहां रोजगार की तलाश में गए थे और लॉकडाउन के बाद से वहीं फंस गए थे. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही लगभग रोज क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट है.

पढ़ें: SPECIAL:लॉकडाउन से थमे विकास कार्य, नगर निगम रायपुर को करोड़ों का नुकसान

एक की मौत

बता दें कि मुढ़ीपार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपनी अवधि पूरी कर घर लौटे एक व्यक्ति की शनिवार को ही मौत हुई थी. मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य अमला जांच के लिए पहुंचा. जिसके बाद ब्रेन हेमरेज को मौत का कारण बताया गया था.

राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने रविवार को मुढ़ीपार में क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे एक प्रवासी व्यक्ति की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. बता दें कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा खुद निरीक्षण के लिए मुढ़ीपार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
स्वास्थ्य की जानकारी

कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों से सर्दी, खांसी, बुखार के संबंध में भी जानकारी ली. इसके साथ ही सभी मजदूरों को जल्द ही मनरेगा के तहत काम दिलाने की बात कही है. मजदूरों ने कलेक्टर को बताया कि सभी मजदूर गुजरात से लौटे हैं. सभी मजदूर वहां रोजगार की तलाश में गए थे और लॉकडाउन के बाद से वहीं फंस गए थे. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही लगभग रोज क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट है.

पढ़ें: SPECIAL:लॉकडाउन से थमे विकास कार्य, नगर निगम रायपुर को करोड़ों का नुकसान

एक की मौत

बता दें कि मुढ़ीपार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपनी अवधि पूरी कर घर लौटे एक व्यक्ति की शनिवार को ही मौत हुई थी. मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य अमला जांच के लिए पहुंचा. जिसके बाद ब्रेन हेमरेज को मौत का कारण बताया गया था.

Last Updated : Jun 1, 2020, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.