राजनांदगांव: भारत बनाम इंडिया का सियासी बखेड़ा अब लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर पूरे देश में राजनीति हो रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को कांग्रेस ने लपक लिया है. जिसके सहारे बीजेपी को घेरा जा रहा है. तो वहीं बीजेपी भारत नाम को देश के स्वाभिमान और अभिमान से जोड़कर बता रही है.
सीएम बघेल का मोदी सरकार पर निशाना: राजनांदगांव पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हए इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा और नाम बदलने की कोशिश के सवाल पर प्रहार किया. सीएम बघेल ने बीजेपी और मोदी सरकार को संकुचित सोच वाला बता दिया.
"जीतेगा इंडिया, और ये लोग तो संगठन का नाम इंडिया रख दे तो इन्हें तकलीफ है. अगर इंडिया गठबंधन का नाम भारत रख दे तो ये लोग क्या करेंगे. खड़गे जी ने तो बताया कि इन्होंने स्टार्ट अप इंडिया से लेकर कई स्कीम का नाम इन लोगों ने स्टार्टअप इंडिया से लेकर खेलो इंडिया तक रखा. आपने नोट पर भी नाम रखा है. आईएएस और आईपीएस अधिकारी को क्या बोलेंगे. आपका इतना संकुचित मानसिकता नहीं होना चाहिए. भारतवर्ष पहले देश को कहते थे. फिर जम्बूदीपे कहते थे. फिर हिंदुस्तान और इंडिया नाम हुआ. हमे तो अपने देश के नाम पर गर्व होना चाहिए तकलीफ नहीं होना चाहिए.": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
कोसरिया यादव महासभा के कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल: राजनांदगांव में सीएम भूपेश बघेल कोसरिया यादव महासभा की तरफ से आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां समाज की तरफ से शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी रखा गया ता. कोसरिया समाज को उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान भी मौजूद रहे