राजनांदगांव: चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने प्रदेश सरकार को चुनाव से पहले किया वादा याद दिलाते हुए चेतावनी दी है कि, निवेशकों की चिटफंड कंपनियों में जमा की गई रकम नगरीय निकाय चुनाव से पहले वापस नहीं दी जाती है तो लोग नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
जिले में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों की करोड़ों की रकम चिटफंड कंपनियों में फंसी हुई है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि, सरकार बनने पर निवेशकों की कंपनियों में फंसी हुई रकम वापस दिलवाई जाएंगी. लेकिन सरकार बनने के करीब एक साल बाद भी रकम वापस नहीं मिलने से निवेशकों में सरकार के प्रति आक्रोश है.
पढ़ें : ओडिशा की जहरीली शराब से सुपेबेड़ा में फैल रही किडनी की बीमारी : लखमा
राज्यपाल को ज्ञापन
निवेशकों के संगठन प्रमुख संतोष साहू ने कहा कि, चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने आज सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है.