राजनांदगांवः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को खैरागढ़ पहुंचे. उन्होंने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निवास स्थान कमल विलास पैलेस पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. परिजनों से मुलाकात कर ढ़ांढस बंधाया. उन्होंने स्व. देवव्रत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित (pay tribute) की. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) भी मौजूद रहे.
उन्होंने देवव्रत सिंह के परिजनों से भेंट की और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ संवेदना व्यक्त की. देवव्रत सिंह का कुछ दिन पहले हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी. इसके बाद उनके कमल विलास पैलेस (Kamal Vilas Palace) पर पहुंचकर राजनेताओं के द्वारा शोक संवेदना (condolences) व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया.
NH पर कार- टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत में एक की मौत
निकाली गई अस्थि कलश यात्रा
गंगा में विसर्जन से पहले खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह की अस्थि कलश यात्रा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज निकाली गई. आज से 2 दिनों तक खैरागढ़ विधानसभा में अस्थि कलश का भ्रमण किया जाएगा. अस्थि कलश यात्रा खैरागढ़ कमल विलास पैलेस से छुईखदान, देवरचा, बकरकट्टा रामपुर, साल्हेवारा, पैलिमेटा सहित अन्य स्थान होते हुए 11 नवंबर को उनके निज निवास उदयपुर से बाजार अतरिया कर कमल विलास पैलेस खैरागढ़ पहुंचेगी.
परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि राजा देवव्रत सिंह के जाने से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे खुद भी व्यक्तिगत क्षति पहुंची है. विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया.