राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) राजनांदगांव (Rajnandgaon) दौरे पर थे. इस दौरान सीएम शहर के स्टेट स्कूल मैदान(State School Ground) में आयोजित कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) कार्यक्रम में शिरकत किये. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और सुरेंद्र दुबे (Surendra Dubey) सहित अन्य कवि मौजूद थे. वहीं, ये कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. बताया जा रहा है कि कवि सम्मेलन ( Kavi Sammelan) कार्यक्रम में शहर के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे.
छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व का समापन
कुमार विश्वास ने समा बांध दिया
वहीं, सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में शहरवासी इस कवि सम्मेलन को सुनने स्टेट स्कूल मैदान पहुंचे थे, जहां वाह-वाह राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें इन कवियों ने अपनी अपनी कविताएं पढ़ी.
श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया
बता दें कि शहर ही नहीं अलग-अलग जिलों से भी लोग यहां कवि सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे और श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के राष्ट्रीय उत्सव समिति के द्वारा किया गया था.
कई दिग्गज कवि रहे मौजूद
वहीं, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वाह वाह राजनांदगांव मे ख्यातिलब्ध कवि विश्वास, पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, कवि अशोक चरण और मणिका दुबे ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे.