ETV Bharat / state

'लोरिक चंदा' से दिखेगी छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की छटा, आज हो रही है रिलीज - राजनांदगांव न्यूज

छत्तीसगढ़ी फिल्म 'लोरिक चंदा' सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी.

'lorik chanda' will be released today
छत्तीसगढ़ी लोक कला की छटा
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 7:22 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की पहली पीरियड फिल्म 'लोरिक चंदा' प्रदेश के सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की छटा दर्शकों को देखने को मिलेगी.

'लोरिक चंदा' से दिखेगी छत्तीसगढ़ी लोक कला की छटा

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपने में समेटे इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर हैं. वहीं इस फिल्म के लेखक प्रेम साईमन हैं और गाने के लिरिक्स पी सी यादव ने लिखे हैं, जिसे छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी, पूरवी चन्द्राकर ने अपनी आवाज दी है.

लोक गीतों से सजी है फिल्म
फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चन्द्राकर ने बताया कि प्रेम गाथा 'लोरिक चंदा' पारंपरिक लोक गीतों से सजी एक कहानी है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि यह फिल्म लोगों के दिलों तक जाएगी.

वहीं फिल्म में 'लोरिक चन्दा' का किरदार निभाने वाली नायिका कुन्ती मढ़रिया ने कहा कि फिल्म निर्माता प्रेम चन्द्राकर के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की पहली पीरियड फिल्म 'लोरिक चंदा' प्रदेश के सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की छटा दर्शकों को देखने को मिलेगी.

'लोरिक चंदा' से दिखेगी छत्तीसगढ़ी लोक कला की छटा

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपने में समेटे इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर हैं. वहीं इस फिल्म के लेखक प्रेम साईमन हैं और गाने के लिरिक्स पी सी यादव ने लिखे हैं, जिसे छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी, पूरवी चन्द्राकर ने अपनी आवाज दी है.

लोक गीतों से सजी है फिल्म
फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चन्द्राकर ने बताया कि प्रेम गाथा 'लोरिक चंदा' पारंपरिक लोक गीतों से सजी एक कहानी है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि यह फिल्म लोगों के दिलों तक जाएगी.

वहीं फिल्म में 'लोरिक चन्दा' का किरदार निभाने वाली नायिका कुन्ती मढ़रिया ने कहा कि फिल्म निर्माता प्रेम चन्द्राकर के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है.

Intro:छत्तीसगढ के सिनेमाघरो के रुपहले परदे पर छत्तीसगढी फिल्म का प्रदर्शन 29 नवम्बर से किया जा रहा है प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म मे छत्तीसगढी लोक कला संस्कृति की छटा दर्शको को देखने मिलेगी उक्त जानकारी फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रेम चन्द्राकर ने प्रेस को दी है
Body:छत्तीसगढ की पहली पीरियड फिल्म लोरिक चंदा कृष्णा टाकीज राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश के सिनेमा घरो मे 29 नवम्बर को प्रदर्शित होगी छत्तीसगढी लोक कला संस्कृति को अपने मे समेटे लोरिक चंदा एक प्रेम गाथा फिल्म है जिसे प्रेम साईमन ने लिखा है और लिरिक्स पी सी यादव ने दिया गया । जिसे छत्तीसगढी गायक सुनील सोनी पूरवी चन्द्राकर ने अपना स्वर प्रदान किया है फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रेम चन्द्राकर ने आज प्रेस क्लब मे एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिस तरह लैला मजनू शीरी फरहाद हीर रझा की प्रेम कथा प्रसिध्द है इसी तरह प्रेम गाथा लोरिक चंदा पारम्परिक लोक गीत से सजी धजी कथा है उन्होने छत्तीसगढी परिवेश मे बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिलने की बात कही है
बाईट -- प्रेम चन्द्राकर
Conclusion:फिल्म मे लोरिक चन्दा का किरदार निभाने वाली नायिका कुन्ती मढरिया ने फिल्म निर्माता निदेशक प्रेम चन्द्राकर के साथ काम करना अपने लिए गर्व की बात बताई है और लोरिक चन्दा की किरदार को निभाने का प्रयास किया ।
बाईट -- कुन्ती मढरिया
लोरिक चंदा के पूर्व निर्माता निदेशक प्रेम चन्दाकर ने मया देदे मया लेले ,परदेशी के मया ,मया देदे मयारु जैसे फिल्मो का निर्देशन किया है और अधिक्तर फिल्मो ने बाक्स आफिस पर खरा उतरा है ।प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के नायक नायिका सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.