राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की पहली पीरियड फिल्म 'लोरिक चंदा' प्रदेश के सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की छटा दर्शकों को देखने को मिलेगी.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपने में समेटे इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर हैं. वहीं इस फिल्म के लेखक प्रेम साईमन हैं और गाने के लिरिक्स पी सी यादव ने लिखे हैं, जिसे छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी, पूरवी चन्द्राकर ने अपनी आवाज दी है.
लोक गीतों से सजी है फिल्म
फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रेम चन्द्राकर ने बताया कि प्रेम गाथा 'लोरिक चंदा' पारंपरिक लोक गीतों से सजी एक कहानी है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि यह फिल्म लोगों के दिलों तक जाएगी.
वहीं फिल्म में 'लोरिक चन्दा' का किरदार निभाने वाली नायिका कुन्ती मढ़रिया ने कहा कि फिल्म निर्माता प्रेम चन्द्राकर के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है.