राजनांदगांव: पिछले 10 दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक सप्ताह से देर शाम रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार देर शाम तक जिले में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर तक स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से तटीय केरल तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. इस वजह से जिले में बारिश होने के आसार बन रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है. वर्षा का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में आज मौसम का हाल
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 11 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. बरसात के मौसम में प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव और राहत व्यवस्था के संचालन के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. डिप्टी कलेक्टर और राहत शाखा की प्रभारी लता युगल उर्वशा (मोबाईल नंबर 99811-85311) को जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है.