रायगढ़: रायगढ़ में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन सख्त है. यहां हर चौक चौराहे पर चेकिंग की जा रही है. शहर की बाहरी सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही रायगढ़ पुलिस लगातार कैश जब्त कर रही है. बुधवार को चक्रधर नगर थाना इलाके से पुलिस ने 18 लाख रुपये जब्त किए हैं. इससे पहले सोमवार को रायगढ़ पुलिस ने 15 लाख रुपये से ज्यादा का कैश पकड़ा था. तीन वाहनों से पुलिस ने कुल 15 लाख रुपये बरामद किए थे.
चुनाव में कैश के इस्तेमाल का शक: रायगढ़ पुलिस को शक है कि जब्त किए गए इस रकम का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है. इसलिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इसके अलावा इस केस की जांच के लिए आयकर विभाग को भी पूरी जानकारी दी गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इस मामले की जाचं में जुट गया है.
तीन दिनों में 31 लाख रुपये कैश जब्त: रायगढ़ पुलिस ने बीते तीन दिनों में 31 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इससे पहले सोमवार को रायगढ़ पुलिस ने जूटमिल, छातामुड़ा और कोड़ातराई इलाके से कुल 15 लाख 64 हजार 500 रुपये सीज किए थे. उसके बाद इस बार चक्रधर नगर से पुलिस ने 18 लाख रुपये कैश पकड़े हैं. इस तरह पुलिस ने तीन दिनों के अंदर कुल 31 लाख रुपये से ज्यादा रकम को बरामद किया है. सोमवार को रायगढ़ पुलिस ने अलग अलग इलाकों में चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 15 लाख से ज्यादा रुपये जब्त किए थे.
"ऐसी कोई भी अवैध गतिविधि जो आगामी विधानसभा को प्रभावित कर सकती है. उसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है": सीएसपी, रायगढ़
रायगढ़ में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा: चुनावी ड्यूटी के दौरान रायगढ़ पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है. पूरे जिले में कुल 20 इंटरस्टेट बैरियर लगाए गए हैं. रायगढ़ से सटे दूसरे जिलों की सीमा पर सबसे ज्यादा चेकिंग की जा रही है. दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की सघनता से जांच की जा रही है. इसी वजह से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.